advertisement
सुशांत सिंह केस में अब रिया चक्रवर्ती भी गिरफ्तार हो चुकी हैं. एनसीबी ने उन्हें ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने को लेकर गिरफ्तार किया, जिसके बाद कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद रिया की टी-शर्ट को लेकर काफी चर्चा हुई. उनकी टी-शर्ट पर एक कोट लिखा था- "Roses are red, violets are blue, let's smash the patriarchy, me and you." यानी इसमें पितृसत्ता को खत्म करने करने की अपील की गई थी.
अब रिया की टी-शर्ट पर लिखे इस कोट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल से इसे शेयर कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर रिया की टी-शर्ट पर लिखे इस कोट को शेयर किया. हालांकि रवीना ने इसके साथ कुछ और नहीं लिखा.
एक्टर अभय देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यही कोट शेयर किया है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर फरहान अख्तर, हुमा कुरैशी के अलावा कई और बॉलीवुड सितारों ने इस कोट को शेयर किया है.
'द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (सिनटा) ने एक बयान जारी कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री पर मीडिया द्वारा किए जा रहे लगातार कथित हमले की निंदा की. बॉलीवुड पर पिछले दिनों ड्रग हब होने का आरोप भी लगाया गया था. सिनटा के बयान में महिलाओं की गरिमा बनाए रखने की अपील की गई है. कहा गया है कि महिला सहयोगियों के साथ किसी भी तरह का अनादर गंभीर चिंता का विषय है. ये बयान सोमवार को एनसीबी ऑफिस जा रहीं रिया के रास्ते में मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफर्स की जुटी भीड़ और उन्हें घेरने के मद्देनजर आया है.
सिनटा के बयान में कहा गया है कि समाचार मीडिया, मीडिया और मनोरंजन उद्योग का एक अभिन्न हिस्सा है और पिछले कुछ हफ्तों में अभिनेताओं की बिरादरी के पुरुषों और महिलाओं पर मीडिया के एक वर्ग द्वारा हमला बोला जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)