advertisement
फिल्म प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट रिया कपूर, 14 अगस्त को अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Rhea Kapoor Weds Karan Boolani) के साथ शादी के बंधन में बंध गई. 'वीरे दी वेडिंग' की प्रोड्यूसर ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
रिया ने अपने पति को एक नोट भी लिखा, जिसमें रिया ने करण को अपना 'सबसे अच्छा दोस्त' कहा. उन्होंने लिखा, "12 साल बाद, मुझे नर्वस या अभिभूत नहीं होना चाहिए था, क्योंकि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरी जिंदगी में अब तक के सबसे अच्छे आदमी हैं. लेकिन मैं फिर भी रोई और नर्वस हो गई थी. क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ये अनुभव कितना विनम्र होगा."
रिया कपूर और करण बूलानी ने 14 अगस्त को शादी की
रिया कपूर ने अपनी शादी में अनामिका खन्ना की चंदेरी साड़ी पहनी थी
रिया की वेल बिरधीचंद घनश्यामदास ने बनाई थी
रिया कपूर ने अपनी शादी के दिन अपनी मां सुनीता कपूर की ज्वेलरी पहनी थी
रिया कपूर और करण बूलानी पिछले 13 सालों से साथ हैं
रिया कपूर और करण बूलानी ने अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले पर शादी की
रिया कपूर और करण बूलानी की शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए
अनिल कपूर ने 16 अगस्त को रिया कपूर और करण बूलानी के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें पूरा कपूर खानदान और करीबी दोस्त शामिल हुए. बहन अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ अर्जुन कपूर, बेटी शनाया कपूर के साथ संजय कपूर का पूरा परिवार, मोहित मारवाह, परिवार के करीबी दोस्त कुणाल रावल, अर्पिता मेहता, फराह खान कुंदर, मसाबा गुप्ता समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.
रिया और करण पिछले 13 सालों से साथ हैं. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात सोनम की फिल्म 'आइशा' के सेट पर हुई थी. करण फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वो अनिल कपूर की सीरीज '24' और नेटफ्लिक्स के 'सलेक्शन डे' में भी डायरेक्शन कर चुके हैं.
रिया, अनिल कपूर और सुनीता कपूर की छोटी बेटी हैं. सोनम कपूर, रिया से बड़ी हैं. हर्षवर्धन कपूर तीनों भाई-बहन में सबसे छोटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)