Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपने किरदारों में हमेशा ‘नॉट आउट’ रहेंगे ऋषि कपूर, यादगार फिल्में

अपने किरदारों में हमेशा ‘नॉट आउट’ रहेंगे ऋषि कपूर, यादगार फिल्में

ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया

आकांक्षा सिंह
सितारे
Updated:
ऋषि कपूर की 10 यादगार फिल्में
i
ऋषि कपूर की 10 यादगार फिल्में
(फोटो: Altred By Quint Hindi)

advertisement

इरफान खान के जाने के गम में उनके फैंस की आंखों से आंसू सूखे भी नहीं थे कि बॉलीवुड के एक और सितारे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी से लड़ने के बाद ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया. अपने पीछे ऋषि कपूर 50 सालों का अपना लंबा फिल्मी करियर छोड़ गए हैं. ये उनकी विरासत है. अपने इस लंबे करियर में ऋषि कपूर ने रोमांटिक से लेकर निगेटिव रोल अदा किए. एक नजर उनके बेहतरीन किरदारों पर.

बॉबी

(फोटो: सोशल मीडिया)

ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' अपने समय की सबसे पॉपुलर फिल्म थी. डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी को मोह लिया था. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे, खासकर... 'हम-तुम... एक कमरे में बंद हों.' कम ही सितारे ऐसे होते हैं, जो पहली फिल्म से इस कदर छा जाते हैं, जैसे ऋषि कपूर छा गए थे.

मेरा नाम जोकर

(फोटो: सोशल मीडिया)

वैसे तो 'बॉबी' ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म कही जाती है, लेकिन स्क्रीन पर उनका डेब्यू 'मेरा नाम जोकर' से ही हो गया था. इस फिल्म में ऋषि ने पिता और फिल्म के लीड हीरो, राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था.

कपूर एंड संस

(फोटो: सोशल मीडिया)

2016 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने दो जवान लड़कों के क्यूट दादा का रोल प्ले किया था. मल्टीस्टार कास्टिंग होने के बावजूद अपनी मासूमियत ले ऋषि कपूर सभी पर भारी पड़ गए थे. 'कपूर एंड संस' ऋषि की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.

अग्निपथ

(फोटो: सोशल मीडिया)

ऋषि कपूर की एक्टिंग के दीवाने इस फिल्म को भला कैसे भूल सकते हैं. फिल्मों में अकसर रोमांटिक, मासूम किरदार निभाने वाले ऋषि कपूर ने 'अग्निपथ' में रऊफ लाला बनकर सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म के बिना उनकी सबसे यादगार फिल्मों की लिस्ट अधूरी है.

मुल्क

(फोटो: सोशल मीडिया)

ऋषि कपूर कितने मंझे हुए, कितने संदीजा एक्टर थे, इसकी एक और मिसाल थी फिल्म 'मुल्क'. अपने ही देश में अपनी पहचान के लिए लड़ रहे एक मुस्लिम शख्स का रोल उन्होंने बड़ी ही शिद्दत से निभाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो दुनी चार

(फोटो: सोशल मीडिया)

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे सफल और पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही. कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी ये जोड़ी काफी समय बाद जब 'दो दुनी चार' में साथ नजर आई, जो लगा ही नहीं कि कोई स्टार जोड़ी है. एक मिडिल क्लास कपल के रूप में दोनों ने आम जिंदगी की परेशानी को बखूबी दिखाया.

102 नॉट आउट

(फोटो: सोशल मीडिया)

अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर ने और भी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है, लेकिन ये फिल्म अलग थी, क्योंकि इसमें दोनों को-एक्टर्स नहीं, बल्कि बाप-बेटे बने थे. 102 साल के पिता, अमिताभ, और 75 साल का बेटा, ऋषि कपूर. दोनों की जुगलबंदी, डायलॉग टाइमिंग और शानदार एक्टिंग ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था.

चांदनी

(फोटो: सोशल मीडिया)

'चांदनी' ऋषि कपूर की बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में शुमार है. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. स्विट्जरलैंड की वादियों में श्रीदेवी संग ऋषि कपूर का रोमांस, फैंस आज भी नहीं भूले हैं.

डी-डे

(फोटो: सोशल मीडिया)

ऋषि कपूर जितने शानदार तरीके से रोमांटिक रोल करते थे, उतने ही बढ़िया वो नेगेटिव किरदारों में भी रहे. 2013 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का रोल प्ले किया था.

स्टूडेंट ऑफ दी ईयर

(फोटो: सोशल मीडिया)

इस फिल्म में ऋषि कपूर का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उनका किरदार काफी बोल्ड और दमदार था. 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' में ऋषि ने एक गे प्रिंसिपल का किरदार निभाया था. इतने बड़े एक्टर का पर्दे पर होमोसेक्सुअल किरदार निभाना काफी बड़ी बात माना गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2020,01:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT