advertisement
ऋषि कपूर ने सितंबर 2018 में अपने फैंस और फॉलोअर्स को ये जानकारी दी थी कि वो एक ‘अंजान’ बीमारी से जूझ रहे हैं. इलाज के लिए ऋषि कपूर अमेरिका रवाना भी हो गए थे. तब से वो वहीं हैं. इस अंजान बीमारी वाली बात से सभी के बीच चर्चा शुरू हो गई. कई लोगों ने तो इसे कैंसर तक करार दे दिया था.
ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने इस बात को सिरे से खारिज किया था कि ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे है. रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि ठीक हैं. उनकी पत्नी नीतू सिंह और बेटे रणबीर कपूर कई बार न्यू यॉर्क में उनसे मिलने के लिए जाते रहे हैं.
बॉलीवुड के भी कई सितारे भी उनसे मिलने गए थे, जिनमें अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, जावेद अख्तर और आलिया भट्ट जैसे नाम शामिल हैं.
ऋषि कपूर का इलाज लगभग पूरा हो गया है और वो भारत वापस आ रहे हैं. ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी पर खुद चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनका इलाज काफी ‘लंबा और थकावट भरा’ था. ऋषि के मुताबिक वो फिल्मों से मिले अपने ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं और फिलहाल फिल्मों में जाने की कोई जल्दबाजी नहीं हैं.
हाल ही में ऋषि कपूर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ और नंदिता दास की ‘मंटो’ में नजर आए थे. ऋषि कपूर ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘राजमा चावल’ में भी काम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)