Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CAA पर बोले सैफ अली खान- ‘सेक्युलरिज्म का नामो निशान मिट जाएगा’ 

CAA पर बोले सैफ अली खान- ‘सेक्युलरिज्म का नामो निशान मिट जाएगा’ 

एक इंटरव्यू में सैफ ने सीएए को लेकर अपनी राय जाहिर की.

क्‍व‍िंट हिंदी
सितारे
Published:
एक इंटरव्यू में सैफ ने सीएए को लेकर अपनी राय जाहिर की.
i
एक इंटरव्यू में सैफ ने सीएए को लेकर अपनी राय जाहिर की.
(फोटो: IANS)

advertisement

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर फिल्म इंडस्ट्री भी दो खेमे में बंट गया है, एक, जो खुलकर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं और दूसरा, जो इसका समर्थन कर रहे हैं, या फिर इस पर खामोश हैं. हालांकि अब विरोध करने वाले खेमे में एक और नाम जुड़ गया है और वो हैं- सैफ अली खान. एक इंटरव्यू में सैफ ने सीएए को लेकर अपनी राय जाहिर की है.

अपनी फिल्म 'तानाजी' के प्रोमोशन के दौरान सैफ ने फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में नागरिकता कानून पर खुलकर अपनी राय रखी. सैफ ने कहा -

“ये देख कर बड़ा दुख होता है कि देश के लोग गलत रवैया अपना रहे हैं. हमें भाईचारे के रास्ते से अलग किया जा रहा है. जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, उससे ये साफ हो रहा है कि देश से सेक्युलरिज्म का नामो निशान मिट जाएगा.”
सैफ अली खान  

सैफ ने कहा "लोग सही चीजों पर स्टैंड नहीं ले रहे हैं. अगर लोग किसी का विरोध कर रहे हैं तो उन्हें पीटा जा रहा है. अगर कोई एक्टर स्टैंड लेने की कोशिश करता है तो इसका सीधा असर उसकी फिल्म पर पड़ता है. इसलिए ऐसे मुद्दों पर अपनी राय जाहिर न करना ही सही है."

वैसे बॉलीवुड की तमाम शख्सियतें राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते रहे हैं. देश में नागरिकता कानून के विरोध और समर्थन में भी बॉलीवुड से जुड़ी कई शख्सियतों ने अपने विचार रखे. हालांकि सैफ अली खान अबतक इस मुद्दे से जुड़े सवालों से बचते दिखे थे, लेकिन अब सैफ ने भी देश की मौजूदा हालत पर अपने विचार लोगों के सामने रखे.

हालांकि पिछले महीने एक सवाल के जवाब में सैफ ने इसी मुद्दे पर बेहद संतुलित बयान देते हुए कहा था, ‘‘शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है और न करना भी हर व्यक्ति का अधिकार है.’’

ये भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों को इग्नोर करने वाले सॉरी बोलें: विधु विनोद चोपड़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT