advertisement
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के साथ-साथ अपने चैरिटी कामों के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. सलमान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिये सोशल वर्क में काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं. लेकिन इन दिनों उनका यह एनजीओ परेशानियों में घिर गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने सलमान के एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड करने का फैसला किया है.
सलमान के एनजीओ ने साल 2016 में बीएमसी के साथ मिलकर डायलिसिस सेंटर खोलने के लिए एक समझौता किया था. बीएमसी ने पीपीपी मोड के तहत डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बनाई थी. डायलिसिस लिए बीएमसी ने करीब 350 रुपये इलाज की फीस तय की थी.
ऐसे में अब एनजीओ पर अपनी बात पर कायम ना रहने का आरोप लग रहा है. ऐसे में बीएमसी ने इस एनजीओ को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला कर लिया है.
बीएमसी बीइंग ह्यूमन पर अपनी बात पर कायम नहीं रहने का आरोप लगा रही है, वहीं इस एनजीओ ने बीएमसी पर ही आरोप लगाए है. एनजीओ ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ जरूरी आवश्यकताएं पूरा करने में बीएमसी असफल रही है. इसी वजह से अब तक ये काम सही से नहीं हो पाया है.
एनजीओ का कहना है कि बीएमसी सभी जरूरतों को जल्द से जल्द पूरा कर दे तो ये समझौता सुचारू रूप से लागू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- सलमान के फैन्स का इंतजार खत्म, बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल लॉन्च
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)