advertisement
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. 61 साल के संजय दत्त ने बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन का डोज लगवाया. उन्होंने वैक्सीन लेते हुए अपनी फोटो भी फैंस के लिए शेयर की है. वो वैक्सीन लगवाते हुए कैमरे की तरफ देखकर हल्के से मुस्कराते दिख रहे हैं.
संजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ संजय ने सभी डॉक्टर्स और पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. उन्होंने फैंस को कोरोना से बचाव के सभी जरूरी नियम फॉलो करने के लिए मैसेज भी दिया. संजय ने लिखा,
बता दें कि पिछले साल संजय कैंसर का शिकार हुए थे. उन्हें चौथे स्टेज लंग कैंसर हुआ था. उस समय उन्होंने कहा था कि वे बहुत जल्द इस बीमारी से निजात पा लेंगे. उसके कुछ महीने बाद अक्टूबर 2020 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है.
उन्होंने तब कहा था, “पिछले कुछ सप्ताह मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किलों भरे रहे थे, लेकिन वो कहते हैं न कि मुश्किल भरी लड़ाइयों के लिए भगवान बहादुर सिपाही को ही चुनते हैं. आज अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैं लड़ाई में जीत गया हूं. अब अपने परिवार को जरूरी और कीमती गिफ्ट के तौर पर सेहत और स्वास्थ्य दे रहा हूं.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय आखिरी बार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘सड़क 2’ में नजर आए थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े थियेटर्स की वजह से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था. वो जल्दी ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं, जो इसी साल 16 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में संजय के अलावा साउथ के सुपरस्टार यश और रवीना टंडन लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)