advertisement
अक्षय कुमार और के के मेनन जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने वाले एक्टर सवी सिद्धू आज चौकीदार की नौकरी करने को मजबूर हैं. सवी सिद्धू की आर्थिक हालात काफी खराब हैं और उनकी सेहत भी अब ठीक नहीं है. ऐसे में मजबूरन घर चलाने के लिए उन्हें चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है.
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में सवी सिद्धू ने अपनी जिंदगी में आई परेशानियों पर बात की. उन्होंने बताया की पत्नी के निधन के बाद उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पर सिद्धू ने बताया, 'ये 12 घंटे की मुश्किल नौकरी है. मेरे पास बस के टिकट खरीदने के भी पैसे नहीं हैं. थियेटर में फिल्म देखना अब एक सपना सा है. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.'
जिंदगी में इतनी परेशानियों के बावजूद सिद्धू ने उम्मीद नहीं हारी है. उन्हें यकीन है कि उन्हें एक दिन फिल्मों में जरूर काम मिलेगा.
सवी सिद्धू ने 'गुलाल', 'ब्लैक फ्राइडे', 'पटियाला हाउस' और 'बेवकूफियां' जैसी फिल्मों में काम किया है.
इस इंटरव्यू के बाद एक्टर राजकुमार राव और अनुराग कश्यप उनके सपोर्ट में आगे आए हैं.
राजकुमार राव ने ट्वीट कर कहा कि वो अपने कास्टिंग दोस्तों से उनसे बात करने के लिए कहेंगे. एक्टर ने लिखा, 'आपकी स्टोरी सुनकर काफी इंस्पार्य हुआ सर. आपका काम हमेशा पसंद किया है. अपने कास्टिंग दोस्तों से जरुर कहूंगा कि वो आपसे बात करें. शुक्रिया फिल्म कंपैनियन उनकी कहानी बताने के लिए.'
वहीं अनुराग कश्यप ने लिखा, 'कई एक्टर्स हैं जिनके पास काम नहीं है. बतौर एक्टर मैं सवी सिद्धू की रेस्पेक्ट करता हूं. वो इज्जत के साथ जिंदगी जी रहे हैं.'
अनुराग ने लिखा कि सभी को सिद्धू पर फख्र होना चाहिए. उन्होंने लिखा कि वॉचमैन की नौकरी बड़ी या छोटी नहीं होती. चैरिटी आर्ट या आर्टिस्ट को नहीं बनाती, सिद्धू को अपनी मदद खुद करनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)