advertisement
एक महिला सहायक कोरियोग्राफर ने अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में ये दावा किया गया है कि आचार्य के भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (IFTCA) का महासचिव बनने के बाद वो अकसर उन्हें अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई में स्थित आईएफटीसीए के ऑफिस और मुक्ति रिहर्सल हॉल में बुलाया करते थे.
शिकायत में इस बात का भी दावा किया गया है कि जब भी महिला कोरियोग्राफर आचार्य के ऑफिस में पहुंची हैं, उन्होंने उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए पाया है.
महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
गणेश आचार्य पर इससे पहले बॉलीवुड एक्टर तनुश्री दत्ता ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप के साथ-साथ तनुश्री ने बताया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर आचार्य कोरियोग्राफर थे, और वो उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)