SRK ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुहैया कराए 25,000 PPE किट

शाहरुख खान ने PM-CARES फंड भी दिया है दान

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
शाहरुख खान ने PM-CARES फंड भी दिया है दान
i
शाहरुख खान ने PM-CARES फंड भी दिया है दान
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

शाहरुख खान ने महाराष्ट्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 25,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट मुहैया कराए हैं. शाहरुख ने अपने एनजीओ, मीर फाउंडेशन के जरिए ये योगदान दिया है. कुछ वक्त पहले उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कई पहल की घोषणा की थी.

शाहरुख के योगदान के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विटर पर लिखा, "25,000 PPE किट्स के योगदान के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया शाहरुख खान. हमारी मेडिकल टीम की सुरक्षा और COVID-19 से लड़ाई में ये सपोर्ट याद रखा जाएगा."

शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर मंत्री को शुक्रिया कहा. शाहरुख ने लिखा, "किट्स को सोर्स कराने के लिए मदद के लिए शुक्रिया. खुद को और इंसानियत को बचाने की इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं. सेवा कर के अच्छा लगा. आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ्य रहे."

कुछ समय पहले,शाहरुख खान ने बयान जारी कर बताया था कि उनकी कंपनियां- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीड वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मीर फाउंडेशन करीब 7 संगठनों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा.

PM-CARES फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में योगदान के साथ-साथ शाहरुख स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी दान देंगे. KKR और मीर फांउडेशन, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और करीब 50,000 PPE किट देगी.

वहीं, शाहरुख का मीर फाउंडेशन, एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 से ज्यादा परिवारों के लिए एक महीने की खाने की व्यवस्था करेगा. रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन कम से कम एक महीने तक 3 लाख मील किट प्रदान करेगा.

Working People’s Charter के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन दिल्ली में करीब 2500 दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक ग्रॉसरी और जरूरी सामान मुहैया कराएगा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए भी मीर फाउंडेशन काम करेगा.

शाहरुख और गौरी खान ने अपना निजी 4 स्टोरी बिल्डिंग भी क्वॉरन्टीन फैसिलिटी बनाने के लिए बीएमसी को दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2020,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT