advertisement
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख आज 55वें जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी साफ झलक रही है. अपने चहेते स्टार को सबसे पहले विश करने की होड़ में कई फैंस और सेलेब तो एक दिन पहले से ही शाहरुख को बधाई देने लगे. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव समेत तमाम सितारों ने शाहरुख को विश किया है.
शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने 12 बजते ही इंस्टाग्राम पर डबल विश किया. दरअसल, 2 नवंबर को वो दो बड़े ही खास लोगों का जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. एक तो शाहरुख खान का और दूसरा बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर का. शनाया कपूर, एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं.
करीना कपूर खान ने ‘मरजानी-मरजानी’ गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख को विश किया.
माधुरी ने लिखा, “जब भी हम मिलते हैं, मस्ती होती है, मैजिक होता है और होता है खूब सारा प्यार. जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख. सुरक्षित रहो. उम्मीद है जल्द मिलेंगे.”
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने फेवरेट शाहरुख खान के लिए कुछ खूबसूरत लाइनें लिखीं;
शाहरुख खान के साथ चार फिल्में करने वालीं अनुष्का शर्मा ने कुछ इस तरह उन्हें विश किया.
एक्ट्रेस जूही चावला ने शाहरुख को विश कर के एक खास तोहफा भी दे डाला. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो शाहरुख के जन्मदिन पर 500 पौधे लगाने वाली है.
शाहरुख को भाई मानने वालीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पीछे नहीं रहीं और एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी.
फेमस बॉलिवुड सिंगर गुरु रंधावा ने शाहरुख खान को एक दिन पहले बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए बहुत ही स्पेशनल वीडियो है और मैं इसे शाहरुख सर को डेडिकेट कर रहा हूं.”
पैरा एथलीट दीपा मलिक ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.
शाहरुख की टीम केकेआर ने उनके जन्मदिन पर इस अंदाज में किया विश.
ये दिन शाहरुख के फैंस के लिए किसी खास त्योहार से कम नहीं, जब अपने स्टार की एक झलक के लिए हजारों की भीड़ बांद्रा में उनके बंगले- मन्नत के बाहर इकट्ठा होती है.,
हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से शाहरुख ने खुद फैंस को इकट्ठा होने से मना किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वो इस बार मन्नत के बाहर जमा न होएं. मेरा जन्मदिन हो या कुछ भी... इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार.”
इस बार खबर थी कि शाहरुख एर वर्चुअल पार्टी में शामिल होंगे, जिसमें दुनियाभर से लगभग 5000 फैंस इसका हिस्सा बनेंगे.
फिलहाल शाहरुख आईपीएल के लिए दुबई में हैं. शाहरुख को अक्सर स्टेडियम में अपनी टीम केकेआर को चियर करते देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)