Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक शाहीन बाग कश्मीरी पंडितों के लिए भी चाहिए: विधु विनोद चोपड़ा

एक शाहीन बाग कश्मीरी पंडितों के लिए भी चाहिए: विधु विनोद चोपड़ा

कश्मीरी पंडितों पर फिल्म ‘शिकारा’ को डायरेक्ट कर रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
कश्मीरी पंडितों पर फिल्म ‘शिकारा’ को डायरेक्ट कर रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा
i
कश्मीरी पंडितों पर फिल्म ‘शिकारा’ को डायरेक्ट कर रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा
(फोटो: ट्विटर, पीटीआई)

advertisement

कश्मीरी पंडितों पर 'शिकारा' फिल्म लेकर आ रहे प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा है कि शाहीन बाग जैसा कुछ कश्मीरी पंडितों के लिए भी होना चाहिए. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बात की. उन्होंने बताया कि 'शिकारा' फिल्म की कहानी उनके दिल के काफी करीब है.

‘पंडितों के लिए भी शाहीन बाग जैसा कुछ होना चाहिए.’
विधु विनोद चोपड़ा, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर

कश्मीरी पंडितों के लिए शाहीन बाग जैसे प्रदर्शन की बात करने से पहले, चोपड़ा ने कश्मीर में अपने बचपन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरा बचपन कश्मीर में बीता है, वो कभी मुझसे दूर नहीं जा सकता. अब वक्त आ गया है संसद में पंडितों के सवालों पर अलॉर्म रेज करने का.'

विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म को मिले रिएक्शन पर कहा, 'फिल्म देखने के बाद बच्चों ने मुझसे पूछा, क्या वाकई ऐसा हुआ था? मेरा दिल टूट गया. उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि उनके पेरेंट्स के साथ क्या हुआ था. हमारी संस्कृति खत्म हो गई है. जब मैं जागती कैंप गया और बच्चों से कश्मीरी में बात की, तो उन्होंने डोगरी में जवाब दिया.'

‘आपको हार्ट अटैक आता है तो आप स्टंट लगवा लेते हैं. और जिंदगी चलती जाती है. हम सभी कश्मीरी पंडितों के दिलों में स्टंट डले हैं. लेकिन हमें आगे बढ़ना ही होगा. #HumWaapisAyenge हैशटैग के जवाब में #ApkaSwagatHai हैशटैग से उम्मीद मिली. कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ, इसे स्वीकार करने की जरूरत है.’
विधु विनोद चोपड़ा, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर चोपड़ा ने कहा कि सरकार ने इसे हटाकर हिम्मत दिखाई है, लेकिन वो देखना चाहते हैं कि अब आगे क्या होगा.

‘शिकारा’ में आदिल खान लीड रोल निभा रहे हैं और उनके साथ कश्मीर की सादिया हिंदू लड़की का किरदार निभा रहीं हैं.

विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं. एआर रहमान ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है. ये फिल्म 7 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jan 2020,10:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT