Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिल्पा शेट्टी ने पुलिस से कहा- 'मैं बिजी थी', राज कुंद्रा क्या करते थे, नहीं पता

शिल्पा शेट्टी ने पुलिस से कहा- 'मैं बिजी थी', राज कुंद्रा क्या करते थे, नहीं पता

Shipla shetty ने पुलिस को दिए बयान में राजकुंद्रा के किसी भी काम या ऐप्स को लेकर जानकारी से इनकार कर दिया

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
i
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

(फोटो:योगेन शाह)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी को मुंबई पुलिस की चार्जशीट में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ गवाह के रूप में शामिल किया गया है. कुंद्रा पर मोबाइल ऐप पर पोर्न बनाने और स्ट्रीमिंग करने का आरोप है.

चार्जशीट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया था कि उन्हें अपने पति की गतिविधियों की जानकारी नहीं है.

शिल्पा के बयान में कहा गया है, "मैं काम में बहुत बिजी थी, मुझे नहीं पता था कि राज कुंद्रा क्या कर रहे हैं."

ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं - शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें विवादास्पद ऐप्स "हॉटशॉट्स" या "बॉलीफेम" के बारे में कुछ पता नहीं था. यह दोनों पोर्न रैकेट से जुड़े थे.

गूगल प्ले स्टोर(Google play store) और एपल (Apple) के ऐप स्टोर से अश्लील सामग्री होने पर "हॉटशॉट्स" को हटा दिए जाने के बाद, एक और ऐप, बॉलीफेम, लॉन्च किया गया था.

आरोप पत्र में कहा गया है कि 45 वर्षीय व्यवसायी राज कुंद्रा ने पोर्न रैकेट के दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के परिसर का इस्तेमाल किया.

मुम्बई पुलिस की हिरासत में राज कुंद्रा

(फोटो: PTI)

राज कुंद्रा को 19 जुलाई को कर्मचारियों सहित कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था माना जाता है कि चार कर्मचारी उनके खिलाफ गवाह बन गए हैं.

राज कुंद्रा ने अदालत में यह तर्क दिया है कि सामग्री को "कामुक" के रूप में रखा जा सकता है, लेकिन वह अश्लील नहीं, और इसी तरह की सामग्री नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में "अश्लील सामग्री" के प्रकाशन और प्रसारण के खिलाफ कानून सख्त हैं, हालांकि निजी तौर पर पोर्नोग्राफी देखना गैर कानूनी नहीं है.

पुलिस का आरोप है कि ब्रिटेन की कंपनी राज कुंद्रा और उनके भाई द्वारा ब्रिटेन में स्थापित की गई थी और वही पंजीकृत की गई थी ताकि वो भारतीय साइबर कानूनों से बच सके.

न्यूज़ इनपुट्स- एनडीटीवी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT