advertisement
पिछले दिनों सोनम कपूर और आनंद आहूजा की हाई प्रोफाइल शादी और सितारों से सजी रिसेप्शन पार्टी सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय रही. लेकिन शादी के बाद जब से सोनम अपने पति का सरनेम लगाकर 'सोनम के आहूजा' बन गईं, तब से उनके फैंस के बीच मतभेद शुरू हो गया है.
पति का सरनेम जोड़ने को लेकर सोनम के फैंस दो हिस्सों बंट गए हैं. फिलहाल सोनम ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
32 वर्षीय सोनम ने शादी के बंधन में बंधने के कुछ घंटों बाद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नाम बदल लिया था. कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की कि नाम बदलना कैसे निजी पसंद की बात है.
कई लोगों ने सोनम कपूर को ट्रोल करते हुए उनके 'नारीवाद' पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया में इस बात पर बहस हुई कि क्या पति के सरनेम को अपनाने से किसी महिला के 'नारीवाद' में कमी आ जाती है. सोनम के पक्ष में दलील देने वालों का कहना है कि पति का सरनेम अपनाना व्यक्तिगत पसंद का मामला है.
बता दें कि सोनम कपूर की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(सोर्स - India Today)
देखें तस्वीरें- Cannes में फिर दिखा सोनम कपूर का ग्लैमरस अंदाज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)