advertisement
बॉलीवुड के जाने माने साउंड एडिटर निमिश पिलंकर की 29 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमिश हाई ब्लड प्रेशर की पेशेंट थे, जिसके कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. अक्षय कुमार ने निमिश के निधन पर शोक जताया है.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ' निमिश पिलंकर के निधन की खबर के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, वह भी इतनी कम उम्र में. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.' निमिश साउंड एडिटर थे और 'रेस 3' 'हाउसफुल 4' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे.
खबरों के मुताबिक निमिश को गोवा में चल रहे 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान ज्यादा काम करने के कारण हाई ब्लडप्रेशर हुआ. जिसके कारण उनके दिमाग पर असर पड़ा और उनका ब्रेन हैमरेज हो गया और उनकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि अक्षय ही एक ऐसे एक्टर हैं, जिसने निमिश पिलंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वर्ना डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक किसी ने भी निमिश की को श्रद्धांजलि नहीं दी है. जिसके कारण फिल्मफेयर पत्रिका के संपादक रहे और कई कालजयी फिल्मों से जुड़े रहे राइटर, डायरेक्टर खालिद मोहम्मद बॉलीवुड पर जमकर बरसते नजर आए.
खालिद ने लिखा, "29 साल की उम्र के साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकार का निधन. हाई ब्लड प्रेशर के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया. टेक्नीशियन बॉलीवुड सिनेमा की रीढ़ हैं. लेकिन किसी को उनकी परवाह नहीं है? यह समय विभिन्न संघों, प्रोड्यूसर्स और स्टार्स का समय है, जिनके पास समझदारी से ज्यादा स्वैग है.
निमिश पिलंकार ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम सलमान खान की फिल्म रेस 3 से रखा था. इसके अलावा उन्होंने जलेबी, केसरी, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: 26/11: भुलाए नहीं भूलती खौफ में लिपटी मुंबई की वो रात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)