Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सनी देओल की सुरक्षा बढ़ी, कृषि कानूनों के समर्थन में किया था ट्वीट

सनी देओल की सुरक्षा बढ़ी, कृषि कानूनों के समर्थन में किया था ट्वीट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल को 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल
i
गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल
(फोटोः PTI)

advertisement

एक्टर और बीजेपी पंजाब से सांसद सनी देओल ने नए कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देओल को 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें दो कमांडो शामिल हैं.

गुरदासपुर के सांसद देओल ने 6 दिसंबर को ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले को केवल किसानों और सरकार के बीच रखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा था, “मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच में कोई भी न आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं. उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत कर के सही नतीजे पर पहुंचेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धर्मेंद्र ने की थी सरकार से अपील

सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र ने भी सरकार से किसानों की समस्या हल करने की अपील की है. कुछ दिनों पहले एक ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा था, “मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.”

पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसान पिछले करीब 20 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रजर्शन कर रहे हैं. सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान इस सर्द मौसम में भी डटे हुए हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच पांच दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहीं. गृहमंत्री अमित शाह के साथ 8 दिसंबर को हुई बैठक में भी समस्या का समाधान नहीं निकला. किसानों की मांग है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं, वहीं सरकार इसमें संशोधन के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT