Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सनी लियोनी, ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मनाया गणेश उत्सव

सनी लियोनी, ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मनाया गणेश उत्सव

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने गणपति आगमन के अवसर पर अपने नए घर में प्रवेश किया.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
मराठी ट्रेडिशनल साड़ी में माधुरी दीक्षित ने गणेश जी की पूजा की
i
मराठी ट्रेडिशनल साड़ी में माधुरी दीक्षित ने गणेश जी की पूजा की
(फोटो: Twitter)

advertisement

सनी लियोनी, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने फैन्स, दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों को बधाई दी है. अनुष्का, वरुण और विशाल ददलानी जैसी हस्तियों ने गणेश चतुर्थी का त्योहार ईको-फ्रेंडली मनाने का आग्रह किया है.

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर गणपति आगमन के अवसर पर अपने नए घर में प्रवेश किया.

कपूर फैमिली ने आरके स्टूडियो में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया. देखिए रणधीर और उनके भाइयों को भगवान गणेश की आरती करते हुए.

'सुई धागा' की टीम ने इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति का वीडियो शेयर किया.

माधुरी दीक्षित ने अपनी एक तस्वीर की है, जिसमें वह गणेश की मूर्ति के सामने ट्रेडिशनल मराठी ड्रेस में हाथ जोड़े खड़ी हैं. ट्वीट में उन्होंने कहा, “मोदक, पारिवार की एकजुटता, डांस, म्यूजिक.. गणेश चतुर्थी की हर चीज मुझे खुशी देती है. उम्मीद करती हूं कि यह त्योहारी सीजन आपके लिए अनगिनत खुशियां लाएं. गणपति बाप्पा मोरया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोनम आहूजा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा और दूसरे बॉलीवुड स्टार ने भी ट्विटर पर गणेश उत्सव की बधाई दी.

फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने गणेश जी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे उनकी आठ साल की बेटी ने बनाई.

विशाल ददलानी ने अपने फॉलोअर्स से जलाशयों में भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने से बचने का आग्रह किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT