advertisement
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब सीबीआई लगातार अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस केस को लेकर कई तरह की नई-नई थ्योरी देखने को मिल रही हैं. इसी बीच अब केस में नया एंगल सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क था. इसीलिए अब इस मामले में सीबीआई और ईडी के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आ चुका है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सुशांत सिंह केस में जब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की थी तो एंगल नेपोटिज्म की तरफ जा रहा था. जिसे लेकर तमाम बॉलीवुड डायरेक्टर्स और एक्टर्स से पूछताछ हुई. लेकिन इसके बाद केस ने कई तरह के मोड़ लेना शुरू किया और सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगा दिए. बिहार से लेकर मुंबई तक खूब राजनीतिक हंगामा भी हुआ. लेकिन आखिरकार केस सीबीआई को सौंप दिया गया.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि रिया चक्रवर्ती का वाकई में किसी बड़े ड्रग पैडलर के साथ संपर्क था, या फिर शक के आधार पर ये केस दर्ज किया गया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में अब इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं और रिया चक्रवर्ती पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने भी ड्रग्स वाले एंगल को हवा दे दी है. उन्होंने कहा है कि सुशांत को जो दवाएं बताई गईं थीं, उनके अलावा भी उन्हें अन्य ड्रग्स दिए जाने का शक है और ड्रग्स की ओवरडोज के चलते शायद उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हो.
सीबीआई ने इस मामले की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस से ले ली है. साथ ही सुशांत के कमरे, उनके जरूरी सामान आदि को भी सीबीआई ने अपने कब्जे में लिया है. सीबीआई ने बुधवार को मुंबई को दो बड़े पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिनसे घंटों तक पूछताछ हुई. इसके अलावा सुशांत के कुक, वॉचमैन और उनसे जुड़े अन्य लोगों को भी सीबीआई पूछताछ के लिए समन कर रही है.
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि केस को लेकर फिलहाल अपने मन से कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सीबीआई के हाथों में केस है तो एक बार पूरी जांच हो जाए, उसके बाद ही कुछ कहना ठीक होगा. जब तक खुद सीबीआई कुछ नहीं कहती है, अटकलें लगाना ठीक नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)