Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत सिंह केस: वकील का दावा गलत, AIIMS टीम को अब तक क्या मिला

सुशांत सिंह केस: वकील का दावा गलत, AIIMS टीम को अब तक क्या मिला

सुशांत के परिवार के वकील ने दावा किया था कि उनकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
सुशांत के परिवार के वकील ने दावा किया था कि उनकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है
i
सुशांत के परिवार के वकील ने दावा किया था कि उनकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई एंगल से जांच चल रही है. सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है. पहले कहा जा रहा था कि सीबीआई ने सुशांत के मर्डर के एंगल से जांच करना छोड़ दिया है, लेकिन सीबीआई की तरफ से कहा गया कि अभी किसी भी एंगल से इनकार नहीं किया गया है और जांच जारी है. इसी बीच एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सीबीआई को पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट सौंपी हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि एम्स के डॉक्टरों ने भी माना है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था.

दूसरी बार हुआ विसरा टेस्ट

हालांकि अभी तक इस रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट के रिजल्ट में किसी भी तरह के जहर की बात सामने नहीं आई है. एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम पिछले कई दिनों से इस पर काम कर रही थी.

वहीं अगर एम्स की टीम के आधिकारिक बयान की बात करें तो डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा था कि, सीबीआई और एम्स के बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जरूर समझौता हुआ है, लेकिन अभी और विचार-विमर्श की जरूरत है. अभी कानूनी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ और कानूनी पहलुओं को देखना जरूरी है. बता दें कि सोमवार को एम्स की टीम ने अपनी पूरी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी है.

इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत का विसरा टेस्ट हुआ था. जिसके बाद भी यही कहा गया था कि उन्हें खाने में या किसी भी तरह से जहर नहीं दिया गया था. बता दें कि शरीर के कुछ अंदरूनी अंगों को मौत के बाद लैब में संभालकर रख लिया जाता है, जिन्हें विसरा कहते हैं. इसके बाद इनसे ये पता लगाया जाता है कि मौत जहर देने से हुई है या फिर नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुशांत के परिवार के वकील का अलग दावा

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह हर बार एक नया दावा कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने एम्स के ही एक डॉक्टर के हवाले से बताया था कि सुशांत सिंह की मौत गला घोंटे जाने से हुई है. उन्होंने डॉक्टरों की इस टीम में शामिल एक डॉक्टर का जिक्र करते हुए दावा किया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि 200 फीसदी उनका गला घोंटा गया. हालांकि टीम को हेड कर रहे डॉक्टर गुप्ता ने ऐसे किसी भी दावे से साफ इनकार कर दिया और इसे गलत बताया.

डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में वकील विकास सिंह के इस दावे पर कहा कि, अभी तक जांच जारी है, जो भी वो कह रहे हैं वो सही नहीं है. सिर्फ क्राइम सीन को देखते हुए हम ये तय नहीं कर सकते हैं कि मर्डर है या फिर सुसाइड. अभी कुछ और जांच की जरूरत है, जो जारी है.

रिया चक्रवर्ती के वकील की मेडिकल बोर्ड बदलने की मांग

वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती के वकील ने एम्स की टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए. सतीश मनेशिंदे ने कहा कि इस मामले में नए मेडिकल बोर्ड को बुलाया जाना चाहिए. रिया के वकील ने सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह के उस दावे का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि फोटो देखकर एम्स के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये 200 फीसदी गला घोंटा गया है. रिया के वकील ने कहा कि ये काफी खतरनाक ट्रेंड है. इसीलिए सीबीआई को एक निष्पक्ष जांच के लिए एक नए मेडिकल बोर्ड का गठन करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT