advertisement
ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को हुई पूछताछ अब खत्म हो चुकी है. दीपिका को कोलाबा के NCB गेस्ट हाउस में बुलाया गया था. इसी मामले में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट में एजेंसी के जोनल ऑफिस में गई थीं. दोनों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. इस दौरान सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाए गए और साथ ही अधिकारियों की सख्त तैनाती भी की गई थी.
खबर थी कि दीपिका के पति रणवीर सिंह भी पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ मौजूद होना चाहते थे. लेकिन एनसीबी ने इस बात की पुष्टि की है कि रणवीर की ओर से ऐसा कोई निवेदन नहीं मिला.
न्यूज एजेंसी IANS ने बताया है कि उसके सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण से ये पूछा गया था कि उन्होंने अक्टूबर 2017 में करिश्मा को कोको क्लब में ड्रग्स लाने के लिए क्यों कहा था और वो कितने समय से ड्रग्स का सेवन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये ड्रग्स अपने लिए खरीदे या दूसरों के लिए और इसका पेमेंट कैसे किया गया? दीपिका का नाम, प्रकाश और "डी" के बीच कुछ व्हाट्सएप की बातचीत में सामने आया था. जिसमें दवाओं पर चर्चा की गई थी.
एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान मारिजुआना लेना शुरू किया था. जिसके संदर्भ में अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से पूछताछ की गई. फिलहाल सारा ने NCB के सामने ड्रग्स के सेवन की बात को नकार दिया है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से 6 और 9 सितंबर को हुई पूछताछ में सारा का नाम सामने आया था.
बता दें कि रिया के बाद ये तीनों अभिनेत्रियां एनसीबी के रडार पर हैं, जो पिछले लगभग दो महीनों से बॉलीवुड में कथित ड्रग्स कनेक्शन को उजागर करने के लिए हाई प्रोफाइल जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)