advertisement
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि उनके भाई की मौत के बाद प्रशंसकों और शुभचिंतकों की समर्थन शक्ति है. उन्होंने कहा कि सुशांत के लिए आयोजित वर्चुअल प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया. कीर्ति ने शनिवार को सुशांत के लिए 'नकारात्मकता को कम करने' के लिए एक वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनके द्वारा गायत्री मंत्र का पाठ किए जाने के दौरान 101 से अधिक देशों के लोग उनसे जुड़े.
कीर्ति ने लिखा, "इस आयोजन को लेकर बहुत आभारी हूं. हमें अपने चारों ओर सशक्त सकारात्मकता महसूस हो रही है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की और विस्तारित परिवार में शामिल हुए, और इसे एक दिव्य अनुभव बनाया."
उन्होंने आगे लिखा, "101 से अधिक देशों के लोग इसमें शामिल हुए. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मुस्लिम, हिंदू या ईसाई थे, वे सभी हमारे प्रिय सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप कर रहे थे .. भगवान हमेशा हमें सच्चाई और न्याय की लड़ाई के लिए एकजुट रखें. हैशटैगगायत्रीमंत्रफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत."
उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस आयोजन की तस्वीर और एक वीडियो भी पोस्ट किया.
वहीं बाद में श्वेता ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुशांत की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह भगवान गणेश की मूर्ति लिए नजर आ रहे हैं.
सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)