Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हरनाज को बताया- "हर हिंदुस्तानी की नाज"

देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हरनाज को बताया- "हर हिंदुस्तानी की नाज"

हरनाज संधू के लिए सुष्मिता सेन ने लिखा, "इतनी खूबसूरती से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद"

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू</p></div>
i

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू

(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) बनने के बाद भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने संधू की तारीफ में एक मैसेज लिखा है और उन्हें 'हर हिंदुस्तानी का नाज' कहा है. सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थीं, उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए ये खिताब अपना नाम किया था.

हरनाज की दो तस्वीरें शेयर करते हुए, सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

" हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू #MissUniverse2021 India, आप पर गर्व है! बधाई. इतनी खूबसूरती से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद. 21 साल बाद भारत में मिस यूनिवर्स क्राउन (21 साल की उम्र में, आप किस्मत वाली हैं).

उन्होंने आगे लिखा कि, क्या आप सीखने के हर पल का आनंद ले सकते हैं और इस अविश्वसनीय ग्लेबल मंच को साझा कर सकते हैं तो @missuniverse आपको मिलेगा ... आप सबसे उपर रहें !!! मेरा प्यार और आपकी मां और परिवार को नमन... बहुत-बहुत मुबारक #जयहिन्द #दुग्गादुग्गा #वाहेगुरु_जी_का_खालसा_वाहेगुरु_जी_की_फतेह."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुष्मिता के इस मैसेज पर एक फैन ने कहा, 'वो भी साल 2021 में. यानी बहुत कुछ 21 21 21। एक और फैन ने कहा कि, "क्वीन एक और क्वीन को बधाई दे रही हैं."

एक फैन ने सुष्मिता के नोट की तारीफ करते हुए कहा, ''@sushmitasen47- क्या शानदार शुरुआत है (हर हिंदुस्तानी की नाज, हरनाज) लव टू यू.

बेटी की जीत से मां गदगद

हरनाज की जीत ने उनकी मां बेहद खुश हैं. उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया,

"मुझे नहीं पता कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं. उसने पूरे संधू परिवार को गौरवान्वित किया. वो एक दृढ़ निश्चयी लड़की है. वो बचपन से ही एक्टिव और आत्मविश्वासी रही है. आज, उसका सपना पूरा हो गया. मैं भगवान को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकी."

हरनाज के भाई हरनूर संधू ने कहा कि, वो घर पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "धूम-धाम से हम हरनाज का स्वागत करेंगे. हम उनका भव्य अंदाज में स्वागत करेंगे. वो इसकी हकदार हैं. हम सभी को उन पर गर्व है. जब उन्होंने प्रतियोगिता जीतने के बाद हमें फोन किया, तो हम सभी रोने लगे. हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण था. अपनी जीत के साथ, उन्होंने लाखों लड़कियों को प्रेरित किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT