advertisement
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) बनने के बाद भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने संधू की तारीफ में एक मैसेज लिखा है और उन्हें 'हर हिंदुस्तानी का नाज' कहा है. सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थीं, उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए ये खिताब अपना नाम किया था.
हरनाज की दो तस्वीरें शेयर करते हुए, सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
उन्होंने आगे लिखा कि, क्या आप सीखने के हर पल का आनंद ले सकते हैं और इस अविश्वसनीय ग्लेबल मंच को साझा कर सकते हैं तो @missuniverse आपको मिलेगा ... आप सबसे उपर रहें !!! मेरा प्यार और आपकी मां और परिवार को नमन... बहुत-बहुत मुबारक #जयहिन्द #दुग्गादुग्गा #वाहेगुरु_जी_का_खालसा_वाहेगुरु_जी_की_फतेह."
सुष्मिता के इस मैसेज पर एक फैन ने कहा, 'वो भी साल 2021 में. यानी बहुत कुछ 21 21 21। एक और फैन ने कहा कि, "क्वीन एक और क्वीन को बधाई दे रही हैं."
एक फैन ने सुष्मिता के नोट की तारीफ करते हुए कहा, ''@sushmitasen47- क्या शानदार शुरुआत है (हर हिंदुस्तानी की नाज, हरनाज) लव टू यू.
हरनाज की जीत ने उनकी मां बेहद खुश हैं. उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया,
हरनाज के भाई हरनूर संधू ने कहा कि, वो घर पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "धूम-धाम से हम हरनाज का स्वागत करेंगे. हम उनका भव्य अंदाज में स्वागत करेंगे. वो इसकी हकदार हैं. हम सभी को उन पर गर्व है. जब उन्होंने प्रतियोगिता जीतने के बाद हमें फोन किया, तो हम सभी रोने लगे. हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण था. अपनी जीत के साथ, उन्होंने लाखों लड़कियों को प्रेरित किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)