advertisement
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस' इस बार काफी चर्चा में है. शो के 13वें सीजन में ‘हिंसा’ को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना की गई है. अब बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने भी इसकी आलोचना की है. तापसी का कहना है कि शो में जो भी चल रहा है, वो मजाक नहीं है.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए तापसी ने कहा,
तापसी ने आगे कहा, 'इसमें वक्त लगेगा, लेकिन किसी को ये करना ही होगा. मुझे यकीन करने में मुश्किल हो रही है, क्योंकि लोग उसे फॉलो कर रहे हैं, जो मेरे विचारों से एकदम अलग है. इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपने विचार नहीं रख सकती.'
इससे पहले, बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट हिना खान ने भी एक इंटरव्यू में शो की आलोचना की थी. हिना ने कहा था, 'उन्होंने (मेकर्स) ने इस सीजन में धक्का देने, मारने और बदतमीजी करने की आजादी दी है. हमारे सीजन में ऐसा नहीं था.' हिना का कहना है कि इसके लिए कंटेस्टेंट जिम्मेदार नहीं हैं, क्योंकि शो ने ऐसा करने की आजादी दी हुई है.
तापसी पन्नू की बात करें तो वो जल्द ही अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में नजर आएंगी. ट्रेलर में एक महिला के सफर का जिक्र है जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद अपने न्याय के लिए लड़ती है. फिल्म में तापसी ने लीड किरदार को निभाया है.
घरेलू हिंसा पर आधारित ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में तापसी के साथ-साथ पवेल गुलाटी, तन्वी आजमी, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)