advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने भी अपने पूरे परिवार के साथ जाकर वोट डाला और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की. तापसी की इस फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल खड़े किए हैं कि मुंबई में रहने के बाद वो अभी भी दिल्ली में वोट क्यों डाल रही हैं. इसपर तापसी ने यूजर को करारा जवाब दिया है.
एक जर्नलिस्ट ने तापसी की फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई में रहने वाले लोग हमारे लिए क्यों फैसला ले रहे हैं? तापसी को मुंबई में शिफ्ट हु्ए काफी समय हो गया है. उन्हें अपना वोट भी वहां शिफ्ट करा लेना चाहिए.'
जर्नलिस्ट के इस ट्वीट पर तापसी ने जवाब में लिखा कि वो उतना ही दिल्ली में रहती हैं, जितना की मुंबई में.
तापसी ने आगे लिखा, 'और आप किसी लड़की को दिल्ली से निकाल सकते हैं, लेकिन किसी लड़की के अंदर से दिल्ली को नहीं निकाल सकते. और तुम मुझे ये बताने वाले कोई नहीं होते कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं! मुझे लगता है कि ये जवाब ये बताने के लिए काफी होगा कि मैं कितनी दिल्लीवाली हूं.'
तापसी पन्नू ने अपने माता-पिता और बहन के साथ नई दिल्ली में वोट डाला. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. रिजल्ट 11 फरवरी को आएगा.
करियर की बात करें तो तापसी जल्द ही अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में दिखाई देंगी. घरेलू हिंसा पर आधारित ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा तापसी की 'हसीन दिलरुबा' में भी दिखाई देंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)