advertisement
भारत में #MeToo कैंपेन शुरू करने का श्रेय तनुश्री दत्ता को दिया जाता है. पिछले साल तनुश्री के नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाने के बाद कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बातें शेयर की थीं. इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत के कई बड़े नाम सामने आए थे.
तनुश्री दत्ता ने क्विंट से इस कैंपेन और अपनी आने वाली फिल्म शॉर्ट फिल्म 'इंस्पिरेशन' पर बात की.
#MeToo कैंपेन पर तनुश्री ने कहा, ''ऐसे देश में जहां कई चीजों पर खुलकर बात नहीं की जाती, इस मूवमेंट के बाद बात होने लगी. अब लोगों को पता है कि भले कितना वक्त बीत जाए, लेकिन लोगों को अपनी गलतियां माननी पड़ेंगी.''
अपनी आने वाली फिल्म 'इंस्पिरेशन' पर तनुश्री दत्ता ने कहा कि वो ये फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स के लिए बना रही हैं. उन्होंने कहा, ''न्यूकमर्स मुंबई में बड़े सपनों के साथ आते हैं, लेकिन अधिकतर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते, जिसका लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.''
तनुश्री दत्ता ने पिछले साल नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने इस बारे में सालों पहले भी शिकायत की थी, लेकिन तब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी थी. एक्टर का आरोप था कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)