advertisement
एक्टर आदर्श गौरव का नाम ब्रिटिश अकेडमी फिल्म (BAFTA 2021) की लीडिंग एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें चुना गया है. जिसमें वो बलराम हलवाई का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में वो एक सफल बिजनेस कर अपना खुद का साम्राज्य खड़ा करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में आदर्श गौरव की एक्टिंग को तमाम क्रिटिक्स और दर्शकों ने जमकर पसंद किया.
क्विंट ने आदर्श गौरव से इस मामले को लेकर बातचीत की. हमने गौरव से पूछा कि BAFTA 2021 में नॉमिनेशन को लेकर उन्हें कैसे पता चला और उनका इसे लेकर क्या रिएक्शन था? उन्होंने कहा,
आदर्श ने प्रियंका चोपड़ा रामिन बहरानी और बाकी लोगों के बधाई देने को लेकर कहा कि, "जब ये खबर आई तो मैंने सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट देखा. मुझे लगता है कि सबसे पहले उन्होंने ही पोस्ट किया, क्योंकि हम सभी में से सबसे पहले इस बात का पता उन्हें ही लगा था. इसके बाद हम सभी ने एक दूसरे को विश किया और इमोजी भेजे. फिर मैंने रामिन को वीडियो कॉल किया और उनसे बात की. हमने एक बार फिर एक दूसरे को बधाई दी. मेरे खयाल से प्रियंका और राजकुमार दोनों अपनी शूटिंग में बिजी हैं, इसीलिए उनसे बात नहीं हो पाई. लेकिन मैं जल्द दोनों से बात करूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)