advertisement
6 फीट 2 इंच की हाइट वाले अमिताभ बच्चन का कद बॉलीवुड में इस लिहाज से भी सबसे ऊंचा है कि बीमारियों से जूझते हुए 76 साल की उम्र में भी वे जिस तरह की एनर्जी और जिंदादिली से काम कर रहे हैं, वो कई जवां, चुस्त और तंदुरुस्त एक्टर्स को सोचने पर मजबूर करने के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि उन्हें नायक नहीं, 'महानायक' कहा जाता है.
मई में उनकी तमिल फिल्म UYARNTHA MANITHAN तो जून में अंग्रेजी फिल्म JEWEL OF INDIA आ रही है. आज की तारीख में बिग बी की झोली में कई बड़े स्टार्स से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है, मानो बढ़ती उम्र के साथ उनकी ऊर्जा भी बढ़ती जा रही है. और साथ ही बढ़ रही है ज्यादा से ज्यादा वैरायटी के किरदार निभाने की भूख!
बुढ़ापा किसी को नहीं बख्शता, अमिताभ बच्चन भी इससे अछूते नहीं रहे. पिछले कुछ सालों में कई बार उनके बीमार होने और अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आयीं, लेकिन वे हर बार ठीक होकर घर वापस आए, और दोबारा अपने काम पर लग गए. पिछले दिनों भी उनकी तबीयत नासाज थी...इतनी नासाज, कि पिछले 37 सालों से चले आ रहे अपने घर 'जलसा' के बाहर हर रविवार को फैन्स से मुलाकात के सिलसिले को भी तोड़ना पड़ा. वे दर्द की समस्या से जूझ रहे थे. शब्दों के तौर पर ये दर्द और उससे होती परेशानी उनकी ब्लॉग में छलका. 14 मई को उन्होंने अपने ब्लॉग लिखा-
ये कहना गलत न होगा कि बिग बी ने अपने पिता स्वर्गीय हरिवंशराय बच्चन की लिखी उस मशहूर कविता को अपनी जिंदगी में भी उतार लिया है, जो उन्होंने फिल्म डायलॉग के अलावा कई सार्वजनिक मौकों पर कही हैं-
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ
ये भी पढ़ें- आज अमिताभ बच्चन के घर के आगे नहीं ‘जलसा’
बॉलीवुड में जहां खान तिकड़ी साल में बमुश्किल इक्के-दुक्के फिल्में करते हैं, वहीं अमिताभ के पास फिल्मों की भरमार रहती है. मौजूदा वक्त में भी वो 6 फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके अलग-अलग किरदार हैं.
चेहरा - इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. पिछले दिनों इस फिल्म से अमिताभ का फर्स्ट लुक भी सामने आया. फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी कर रहे हैं.
झुंड- नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही ये फिल्म कथित तौर पर 'स्लम सॉकर्स' के फाउंडर विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो झुग्गी-झोपड़ी और सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
लक्ष्मी बम - खबर है कि तमिल सुपरहिट फिल्म 'कंचना 2' के हिंदी रीमेक 'लक्ष्मी बम' में अक्षय कुमार के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा सकते हैं, जो मरने के बाद आत्मा बनकर बदला लेने के लिए अक्षय कुमार के शरीर को चुनते हैं.
आंखें 2 - साल 2002 में आई सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'आखें' का सीक्वल बनने जा रहा है, और पहले पार्ट की तरह अमिताभ इस फिल्म में भी अहम किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को साइन कर चुके हैं.
सेरा नरसिम्हा रेड्डी - सुरेन्द्र रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस तेलुगु फिल्म में अमिताभ एक अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को तमिल और हिंदी में भी बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दो अक्टूबर को रिलीज होगी.
ब्रह्मास्त्र- अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इसमें अमिताभ बच्चन, के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. मार्च में फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया था. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें वीडियो - तीन मिनट में देखिए अमिताभ बच्चन के A to Z अवतार
एक दौर था जब अमिताभ की पहचान बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन' के तौर पर थी. इसी पहचान ने उन्हें सुपरस्टार बनाया. लेकिन रुपहले परदे पर उनकी दूसरी पारी बिलकुल अलग अंदाज में निखरकर आई. धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती की तरह उम्रदराज होने के बावजूद अपने से आधी उम्र की नायिकाओं के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने की बजाय उन्होंने अपनी उम्र के मुताबिक किरदारों को चुना. पिछले कुछ सालों में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले यादगार किरदार निभाए.
'मोहब्बतें' के नारायण शंकर, 'बागबान' में राज मल्होत्रा, 'सरकार' में सुभाष नागरे, 'ब्लैक' में देवराज सहाय, 'चीनी कम' के बुद्धदेव गुप्ता, 'भूतनाथ' के कैलाशनाथ, 'पा' के ऑरो, 'पीकू' के भास्कर बनर्जी, '102 नॉट आउट' के दत्तात्रय वखारिया, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के खुदाबक्श सरीखे तमाम ऐसे किरदार हैं, जिनमें बिग बी ने साबित किया कि वे अलग-अलग तरीके के किरदारों में कितनी बारीकी और खूबसूरती से ढल सकते हैं. समय के साथ किरदारों को लेकर उनका एक्सपेरीमेंट जारी है.
अपने काम के प्रति यही वो जज्बा, वो जूनून है, जो अमिताभ बच्चन को बाकी सितारों से अलग करती है. तभी तो, बॉलीवुड का शहंशाह कोई दूसरा नहीं...सिवाय बिग बी के.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी ये 20 बातें फैन भी नहीं जानते
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)