Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज

इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज

पिछले कुछ सालों में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले यादगार किरदार निभाए.

शौभिक पालित
सितारे
Updated:
पिछले कुछ सालों में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले यादगार किरदार निभाए.
i
पिछले कुछ सालों में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले यादगार किरदार निभाए.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

6 फीट 2 इंच की हाइट वाले अमिताभ बच्चन का कद बॉलीवुड में इस लिहाज से भी सबसे ऊंचा है कि बीमारियों से जूझते हुए 76 साल की उम्र में भी वे जिस तरह की एनर्जी और जिंदादिली से काम कर रहे हैं, वो कई जवां, चुस्त और तंदुरुस्त एक्टर्स को सोचने पर मजबूर करने के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि उन्हें नायक नहीं, 'महानायक' कहा जाता है.

मई में उनकी तमिल फिल्म UYARNTHA MANITHAN तो जून में अंग्रेजी फिल्म JEWEL OF INDIA आ रही है. आज की तारीख में बिग बी की झोली में कई बड़े स्टार्स से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है, मानो बढ़ती उम्र के साथ उनकी ऊर्जा भी बढ़ती जा रही है. और साथ ही बढ़ रही है ज्यादा से ज्यादा वैरायटी के किरदार निभाने की भूख!

इस आर्टिकल को पढ़ने की बजाय सुनना पसंद करेंगे? नीचे क्लिक करें -

न थके, न थमे, न मुड़े

बुढ़ापा किसी को नहीं बख्शता, अमिताभ बच्चन भी इससे अछूते नहीं रहे. पिछले कुछ सालों में कई बार उनके बीमार होने और अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आयीं, लेकिन वे हर बार ठीक होकर घर वापस आए, और दोबारा अपने काम पर लग गए. पिछले दिनों भी उनकी तबीयत नासाज थी...इतनी नासाज, कि पिछले 37 सालों से चले आ रहे अपने घर 'जलसा' के बाहर हर रविवार को फैन्स से मुलाकात के सिलसिले को भी तोड़ना पड़ा. वे दर्द की समस्या से जूझ रहे थे. शब्दों के तौर पर ये दर्द और उससे होती परेशानी उनकी ब्लॉग में छलका. 14 मई को उन्होंने अपने ब्लॉग लिखा-

“मिस्टर पेन (दर्द), अगर तुम ठीक नहीं होते तो फिर इसके ऐसे नतीजे होंगे, जहां तुम्हें रिपेयर किया जाएगा. मैं यह कर सकता हूं..कृपया इसे हल्के में मत लो और इसे हंसी में न उड़ा दो. मैं ऐसा ही करूंगा.”
-अमिताभ बच्चन  

ये कहना गलत न होगा कि बिग बी ने अपने पिता स्वर्गीय हरिवंशराय बच्चन की लिखी उस मशहूर कविता को अपनी जिंदगी में भी उतार लिया है, जो उन्होंने फिल्म डायलॉग के अलावा कई सार्वजनिक मौकों पर कही हैं-

तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

ये भी पढ़ें- आज अमिताभ बच्चन के घर के आगे नहीं ‘जलसा’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाइपलाइन में फिल्मों की भरमार

बॉलीवुड में जहां खान तिकड़ी साल में बमुश्किल इक्के-दुक्के फिल्में करते हैं, वहीं अमिताभ के पास फिल्मों की भरमार रहती है. मौजूदा वक्त में भी वो 6 फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके अलग-अलग किरदार हैं.

चेहरा - इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. पिछले दिनों इस फिल्म से अमिताभ का फर्स्ट लुक भी सामने आया. फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी कर रहे हैं.

‘चेहरा’ में अमिताभ का लुक(फोटो - ट्विटर)

झुंड- नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही ये फिल्म कथित तौर पर 'स्लम सॉकर्स' के फाउंडर विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो झुग्गी-झोपड़ी और सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.

लक्ष्मी बम - खबर है कि तमिल सुपरहिट फिल्‍म 'कंचना 2' के हिंदी रीमेक 'लक्ष्मी बम' में अक्षय कुमार के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फिल्‍म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा सकते हैं, जो मरने के बाद आत्मा बनकर बदला लेने के लिए अक्षय कुमार के शरीर को चुनते हैं.

आंखें 2 - साल 2002 में आई सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'आखें' का सीक्वल बनने जा रहा है, और पहले पार्ट की तरह अमिताभ इस फिल्म में भी अहम किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को साइन कर चुके हैं.

सेरा नरसिम्हा रेड्डी - सुरेन्द्र रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस तेलुगु फिल्म  में अमिताभ एक अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को तमिल और हिंदी में भी बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दो अक्टूबर को रिलीज होगी.

ब्रह्मास्त्र- अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इसमें अम‍िताभ बच्चन, के साथ रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट लीड रोल में हैं. मार्च में फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया था. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

ब्रह्मास्त्र के सेट पर को-स्टार्स के साथ सेल्फी लेते अमिताभ (फोटो- इंस्टाग्राम)
सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं, अमिताभ उम्र के इस पड़ाव में विज्ञापन की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं. एफएमसीजी प्रोडक्ट्स से लेकर विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों और सरकारी योजनाओं तक के विज्ञापनों में अमिताभ टीवी पर छाये रहते हैं. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की कामयाबी के पीछे भी अमिताभ की ब्रांड वैल्यू का ही योगदान है.

एंग्री यंग मैन अब बन चुके हैं 'वैरायटी मैन'

एक दौर था जब अमिताभ की पहचान बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन' के तौर पर थी. इसी पहचान ने उन्हें सुपरस्टार बनाया. लेकिन रुपहले परदे पर उनकी दूसरी पारी बिलकुल अलग अंदाज में निखरकर आई. धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती की तरह उम्रदराज होने के बावजूद अपने से आधी उम्र की नायिकाओं के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने की बजाय उन्होंने अपनी उम्र के मुताबिक किरदारों को चुना. पिछले कुछ सालों में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले यादगार किरदार निभाए.

‘पा’ में ऑरो का किरदार बिलकुल हटके था(फोटो - ट्विटर)

'मोहब्बतें' के नारायण शंकर, 'बागबान' में राज मल्होत्रा, 'सरकार' में सुभाष नागरे, 'ब्लैक' में देवराज सहाय, 'चीनी कम' के बुद्धदेव गुप्ता, 'भूतनाथ' के कैलाशनाथ, 'पा' के ऑरो, 'पीकू' के भास्कर बनर्जी, '102 नॉट आउट' के दत्तात्रय वखारिया, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के खुदाबक्श सरीखे तमाम ऐसे किरदार हैं, जिनमें बिग बी ने साबित किया कि वे अलग-अलग तरीके के किरदारों में कितनी बारीकी और खूबसूरती से ढल सकते हैं. समय के साथ किरदारों को लेकर उनका एक्सपेरीमेंट जारी है.

फिल्मों के सेलेक्शन की बात की जाए तो अपने स्टारडम के बावजूद अमिताभ ने बाकी कई बड़े सितारों के उलट ऐसा रवैया नहीं अपनाया कि उन्हें सिर्फ बड़े डायरेक्टर्स के साथ ही काम करना है. इस मामले में वे बेहद लचीले हैं. वे किसी भी डायरेक्टर के साथ सहज तौर पर का करने को राजी हो जाते हैं, बशर्ते स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आए. स्क्रिप्ट अच्छी हो तो वो काफी कम फीस पर भी काम करने को तैयार हो जाते हैं.

अपने काम के प्रति यही वो जज्बा, वो जूनून है, जो अमिताभ बच्चन को बाकी सितारों से अलग करती है. तभी तो, बॉलीवुड का शहंशाह कोई दूसरा नहीं...सिवाय बिग बी के.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी ये 20 बातें फैन भी नहीं जानते

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 May 2019,09:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT