Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ठाकरे’ के लिए क्यों चुना गया नवाजुद्दीन को, राउत ने किया खुलासा

‘ठाकरे’ के लिए क्यों चुना गया नवाजुद्दीन को, राउत ने किया खुलासा

बाला साहब ठाकरे पर बन रही फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
बाला साहब ठाकरे पर बन रही फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
i
बाला साहब ठाकरे पर बन रही फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(फोटोः Youtube)

advertisement

शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे पर फिल्म 'ठाकरे' बन रही है. इस फिल्म में उनका किरदार बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे. इस पर कई तरह की चर्चाएं हैं कि बॉलीवुड में तमाम दिग्गज अभिनेताओं के बावजूद उन्हें ये रोल क्यूं मिला?

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर नवाजुद्दीन को ही क्यों चुना गया.

बाल ठाकरे के लिए कोई और नहीं

शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'ठाकरे' में बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए उनकी एकमात्र पसंद थे. उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन एक मंझे हुए कलाकार हैं. और ठाकरे के किरदार निभाने के लिए उनसे ज्यादा पर्फेक्ट इस इंडस्ट्री में उन्हें कोई और नहीं लगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनियाभर के लोग करेंगे तारीफ

फिल्म 'ठाकरे' पर राउत ने कहा, "पहले हमने फिल्म का ट्रेलर लांच किया. इसे 24 घंटों के भीतर 30 लाख से अधिक बार देखा गया. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होगी. अभी फिल्म को आधार मिल गया है और मैं समझता हूं कि समूचे विश्व के लोग इसकी सराहना करेंगे."

यह पूछे जाने पर कि क्या बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए किसी अन्य कलाकार के नाम पर विचार किया गया था, राउत ने कहा, "नहीं..नवाज इस फिल्म के लिए मेरी एकमात्र पसंद थे." अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.

फिल्म को लेकर उत्सुकता

मुंबई में भारतीय कला महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिवसेना सांसद राउत ने फिल्म ठाकरे की जमकर तारीफ की. इस कार्यक्रम में उनके साथ जाने-माने गायक सोनू निगम, फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी और लेसले लेविस ने भी भाग लिया. सोनू निगम ने फिल्म को देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की.

“मैं समझता हूं कि बाल ठाकरे के किरदार को निभाने के लिए जिस अभिनेता को चुना गया है वह हमारे देश के शीर्ष अभिनेताओं में से एक हैं और जब किसी एक परिवार के सदस्य पर फिल्म बनती है तो उसे अलग स्तर का दर्जा मिलता है.”
सोनू निगम

सोनू ने आगे कहा, "शिवसेना के सदस्य इसलिए इस फिल्म का विरोध नहीं करेंगे, क्योंकि इस फिल्म को सेना ने ही बनाया है."

ये भी पढ़ें- शिवसेना की धमकी के आगे झुकी बीजेपी? आधी सीटें देने को तैयार

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT