Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता’,मौत से पहले एक्टर ने लिखा

‘अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता’,मौत से पहले एक्टर ने लिखा

राहुल ने अपने आखिरी पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो को भी टैग किया था

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा
i
एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा
(फोटो: irahul vohra/facebook)

advertisement

मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा”. ये वो आखिरी पोस्ट है जो एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा ने अपनी मौत से पहले फेसबुक पर लिखा था. नेटफ्लिक्स फिल्म Unfreedom में नजर आए एक्टर राहुल वोहरा का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थे. राहुल ने अपने आखिरी पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को टैग करके आगे लिखा- “जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.

दरअसल, राहुल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में एडमिट थे. उनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था, जिसे लेकर उन्होंने पहले भी फेसबुक पोस्ट लिखा था.

क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए?

राहुल वोहरा ने चार मई को एक फेसबुक पर लिखकर मदद की अपील भी की थी. उन्होंने लिखा था-

मैं कोविड पॉजिटिव हूं. एडमिट हूं. लगभग चार दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं. क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है. और कोई देखने वाला नहीं दिल्ली में. मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं. क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे.

राहुल ने मौत से पहले जो फेसबुक पोस्ट किया था, उसमें उन्होंने अपनी पूरी डिटेल भी लोगों के साथ शेयर की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अस्मिता थियेटर ग्रुप के प्रमुख और समाजसेवी अरविंद गौड़ अपने आधिकारिक ट्विटर पर राहुल वोहरा के निधन से सबंधित जानकारी देते हुए लिखते हैं,

“राहुल वोहरा चला गया. मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा. कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता. कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन..”

बता दें कि राहुल वोहरा ने थियटर के जरिए भी एक्टिंग सिखी थी. वो अस्मिता थियेटर ग्रुप से साल 2006 से 2008 तक जुड़े थे. इसके अलावा फेसबुक पर इनके करीब 20 लाख फॉलोवर हैं. समाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने से लेकर कॉमेडी के जरिए राहुल फेसबुक और यूट्यूब पर लोगों को खूब इंटरटेन कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 May 2021,09:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT