Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूरज पंचोली के खिलाफ चलेगा सुसाइड के लिए उकसाने का केस

सूरज पंचोली के खिलाफ चलेगा सुसाइड के लिए उकसाने का केस

सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
जिया के बाॅयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
i
जिया के बाॅयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
(Photo courtesy: Facebook)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली के खिलाफ एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस चलेगा. मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने पंचोली के खिलाफ ये आरोप तय किया है.

जस्टिस के डी शिरभाटे ने आईपीसी की धारा 306 के तहत 27 साल के एक्टर के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

पंचोली ने खुद को बेगुनाह बताया. पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘‘ सूरज ने खुद को बेगुनाह बताया. गवाहों की जांच 14 फरवरी से शुरू होगी.''

आरोप पत्र के मुताबिक जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वो 2 दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी. सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी.

सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी.

सीबीआई ने कहा कि मुंबई पुलिस को मिला 3 पन्नों का खत जिया ने लिखा था. उन्होंने कथित तौर पर सूरज से ‘‘करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न'' के बारे में लिखा था जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ी. अक्टूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिसके बाद सीबीआई जांच की इजाजत दे दी गई थी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,07:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT