advertisement
बीते सालभर से कई फिल्में कोरोना के कारण लटकी रहीं और जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तब भी चीजें पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं. हर रोज किसी ना किसी फिल्म की डेट आगे-पीछे होती रहती है. अब खबर है कि 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे की डेट आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म चेहरे की नई रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स द्वारा जल्दी ही कर दिया जाएगा. मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा- कोरोना के बढ़ते केसों और सिनेमाघरों के लिए नई गाइडलाइंस की वजह से हम चेहरे फिल्म को सिनेमाघरों में 9 अप्रैल के दिन रिलीज करने में असमर्थ हैं. हमने फिल्म को अगली सूचना तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया है. हमें फिल्म के ट्रेलर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हम इस प्यार और सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं.
मेकर्स ने आगे कहा- हमने चेहरे फिल्म को माहौल और अधिक ठीक होने पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है. जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं. तब तक आप सेफ रहिए और स्वस्थ रहिए. अपने चेहरे को मास्क से ढकिए और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें.
बात करें कि फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. ट्रेलर को लोगों से खासा प्यार मिला है.
बता दें कि पहले ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन तब कोरोना की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. फिल्म पिछले साल 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इस साल 9 अप्रैल को फिल्म रिलीज का प्लान बनाया जो फिर कैंसल हो गया है. बता दें कि फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा रिया चक्रवर्ती भी है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस फिल्म से रिया वापसी कर रही हैं. हालांकि मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर्स और टीजर से रिया को गायब रखा था, लेकिन ट्रेलर में रिया एक झलक दिखाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)