64 Filmfare Awards: रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड

64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सजी बॉलिवुड सितारों की महफिल

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
एक-दूजे के साथ रिलेशन में हैं रणबीर और आलिया 
i
एक-दूजे के साथ रिलेशन में हैं रणबीर और आलिया 
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

शनिवार शाम को मुंबई के जियो गार्डन में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की सबसे बड़ी महफिल सजती है, जहां कई छोटे-बड़े फिल्मी सितारे एक मंच पर आते हैं और परफॉर्म करते हैं.

फिल्मफेयर अवॉर्ड अंग्रेजी की मैगजीन 'फिल्मफेयर' कि ओर से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए हर साल दिए जाते हैं. इसकी शुरुआत साल 1954 में हुई थी. ये अवॉर्ड पाठकों और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं.

सबसे पहले पहुंचे जैकी श्रॉफ

64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सबसे पहले जैकी श्रॉफ पहुंचे हैं. जैकी अपनी खास अंदाज वाली टोपी हाथ में लिए नजर आए.

फिल्म 'अंधाधुन' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की रेड कार्पेट एंट्री

साल 2018 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘अंधाधुन’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन रेड कार्पेट पर आए हैं. बता दें कि फिल्म ‘अंधाधुन’ सात कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है.

अपने निराले अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह

रणवीर सिंह 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 2 कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर पॉपुलर और बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इस बार रणवीर सिंह परफॉर्म और होस्ट कर रहे हैं.

फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहली बार पहुंची जाह्नवी कपूर

फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर भी रेड कार्पेट पर पहुंची. जाह्नवी की फिल्म धड़क बेस्ट म्यूजिक एल्बम के लिए नॉमिनेट हुई है.

'उरी' बॉय विकी कौशल पहुंचे फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर

विकी कौशल फिल्म ‘संजू’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. साथ ही वो परफॉर्म और होस्ट भी करने वाले हैं.

शाहरुख खान और राजकुमार राव कर रहे हैं होस्ट

64वें फिल्मफेयर में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और राजकुमार राव होस्ट बनें हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

घूमर गाने के लिए पद्मावत को मिला बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने घूमर को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड कृति महेश मिद्या और ज्योती तोमर को मिला है. वहीं इस गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला है.

बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल का अवार्ड सारा अली खान को फिल्म केदारनाथ के लिए

फिल्म केदारनाथ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली एक्टर सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड अमर कौशिक को फिल्म स्त्री के लिए

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड अमर कौशिक को फिल्म स्त्री के लिए मिला है. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया.

बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवार्ड संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को

म्यूजिक केटेगरी में बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवार्ड भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को मिला.

फिल्म राजी के गाने 'ए वतन' को मिला बेस्ट गीत का अवार्ड

फिल्म राजी के लिए मशहूर गीतकार गुलजार के लिखे गाने 'ए वतन' को बेस्ट गीत का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड अरिजीत सिंह को फिल्म राजी के गाने ए वतन के लिए

राजी फिल्म में ए वतन गाने को अपनी आवाज से सजाने के लिए गायक अरिजीत सिंह को बेस्ट बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का अवार्ड ईशान खट्टर को फिल्म बियॉन्ड दी क्लाउड के लिए

धड़क फिल्म में काम कर चुके ईशान खट्टर को बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल कैटेगरी का अवार्ड फिल्म #BeyondTheCloud के लिए मिला.

'बधाई हो' के लिए अक्षत घिलडियाल को बेस्ट डयलॉग का फिल्मफेयर अवार्ड

फिल्म 'बधाई हो' में शानदार डयलॉग लिखने वाले अक्षत घिलडियाल को बेस्ट डयलॉग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवार्ड अनुभव सिन्हा को फिल्म मुल्क के लिए

मुल्क फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड संजू फिल्म के लिए

फिल्म संजू में शानदार अभिनय के लिए विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

आलिया और रणवीर बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

आलिया भट्ट को फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं रणबीर कपूर को बायोफिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2019,07:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT