Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AK vs AK को लेकर वायु सेना ने जताई आपत्ति, अनिल कपूर ने मांगी माफी

AK vs AK को लेकर वायु सेना ने जताई आपत्ति, अनिल कपूर ने मांगी माफी

नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है

आईएएनएस
सिनेमा
Published:
अनिल कपूर
i
अनिल कपूर
(फोटो: IANS)

advertisement

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आगामी ओटीटी फिल्म 'एके वर्सेज एके' के कुछ दृश्यों पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद माफी मांगी है. दरअसल, वायु सेना ने 'एके वर्सेज एके' में कपूर के ''गलत तरीके से वायुसेना की वर्दी पहनने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए'' जाने पर आपत्ति जताई थी.

वायु सेना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से विवादित दृश्यों को हटाने के लिए भी कहा है. वायु सेना ने फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद एक ट्वीट में कहा था कि इस वीडियो में अनिल कपूर को वायु सेना की वर्दी गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह भी गलत है. उसने कहा कि सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है और इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है.

वायु सेना की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद अब अनिल कपूर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. कपूर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें ''अनजाने में वायु सेना की भावनाओं को आहत करने के लिए'' माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में अनिल ने इस संदर्भ में भी अपनी बात को कहा है कि उन्होंने फिल्म में वायु सेना की वर्दी क्यों पहनी है.

उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “यह मेरे ध्यान में आया है कि मेरी फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ के ट्रेलर ने कुछ लोगों को नाराज कर दिया है. जैसा कि मैंने अस्वाभाविक भाषा का उपयोग करने के दौरान भारतीय वायु सेना की वर्दी पहन रखी है, मैं ईमानदारी से किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए विनम्र माफी की पेशकश करना चाहता हूं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, "मैं बस कुछ संदर्भो को बयां करना चाहता हूं, ताकि आप यह समझ सकें कि इस तरह से चीजें कैसे आईं. मेरी फिल्म में मेरा चरित्र वर्दी में है, क्योंकि वह एक अभिनेता है, जो एक अधिकारी की भूमिका निभा रहा है. जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी का किडनैप हो चुका है तो वह इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है."

वीडियो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह एक वायु सेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जो काफी गुस्से में हैं. वह भावनात्मक रूप से व्याकुल पिता की भूमिका निभा रहे हैं.

अनिल कपूर ने कहा, "यह केवल कहानी के बाकी सच के हित में था. मैं अपने किरदार में अपनी लापता बेटी को खोज रहा हूं. भारतीय वायु सेना का अनादर करना कभी भी मेरा या फिल्म निर्माताओं का इरादा नहीं था. मेरे अंदर हमेशा सभी रक्षा कर्मियों की निस्वार्थ सेवा के लिए अत्यंत सम्मान, आभार है और इसलिए मैं वास्तव में किसी की भावना को आहत करने के लिए माफी चाहता हूं."

नेटफ्लिक्स ने भी इस मामले पर एक बयान जारी किया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि उनका इरादा कभी भी भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं रहा है.

इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ अनुराग कश्यप भी लीड रोल में हैं. इसका ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया था. बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और इसे 24 दिसंबर को रिलीज किए जाने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT