advertisement
इस साल 15 अगस्त को अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच जोरदार टक्कर होने जा रही है. अक्षय कुमार हॉकी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म गोल्ड लेकर आ रहे हैं. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी इसी दिन रिलीज होगी. शुक्रवार को दोनों ही फिल्मों के नए पोस्टर जारी किए गए.
खास बात ये है कि अक्षय कुमार तो देशभक्ति पर बनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, जॉन अब्राहम भी मद्रास कैफे और परमाणु के साथ इसी लीग में शामिल हो गए हैं. अब दोनों स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को एक दूसरे से टक्कर लेंगे.
हॉकी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं. दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था.
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं. टेलीविजन की पसंदीदा एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये पहली फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर 25 जून को रिलीज किया जाएगा. 18 जून को भी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था.
सत्यमेव जयते के तीन नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करते वक्त जॉन अब्राहम ने लिखा था-This Independence Day, Justice will roar!. वहीं पोस्टर पर लिखा था-'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा'. यानी फिल्म भ्रष्टाचार को खत्म करने और देशभक्ति के ईर्द-गिर्द बनी है. सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के अलावा, मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है मिलाप झावेरी ने और भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)