Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमिताभ-श्वेता के विज्ञापन पर विवाद, कंपनी ने वापस लिया ऐड

अमिताभ-श्वेता के विज्ञापन पर विवाद, कंपनी ने वापस लिया ऐड

डेढ़ मिनट के ऐड में अमिताभ एक साधारण शख्स के रोल में नजर आ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
ज्वैलरी विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता नंदा
i
ज्वैलरी विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता नंदा
(फोटो: Youtube Screenshot)

advertisement

कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन का एक ऐड आया था, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही थी. लेकिन अब इस ऐड को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं. इस ऐड पर बैंक यूनियन ने ऐतराज जताया है. ये ऐड कल्याण ज्वेलर्स का है, जिसमें अमिताभ और श्वेता एक साथ नजर आए हैं. विवाद के बाद कंपनी ने इस ऐड को हटा लिया है.

बैंक यूनियन ने इस ऐड की आलोचना करते हुए कहा है कि इस ऐड का मकसद बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन ने कल्याण ज्वेलर्स के खिलाफ केस करने की भी चेतावनी दी है. 

कल्याण ज्वलेर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने बयान जारी कर कहा-

हमें खेद है कि लोगों की भावना आहत हुई और हमने तुरंत यह विज्ञापन हटा लिया है. हम समझते हैं कि विज्ञापन से हमारे सम्मानित बैंकिंग समुदाय के सदस्यों सहित कुछ लोगों की भावना आहत हुई है. इसलिए हम ये ऐड वापस ले रहे हैं.
अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता नंदा(फोटो: Instagram)

‘कल्याण ज्वेलर्स’ की सफाई

आरोपों को ‘कल्याण ज्वेलर्स’ ने खारिज करते हुए कहा है कि ये पूरी तरह कल्पना पर आधारित है. ‘कल्याण ज्वेलर्स’ ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘हम इस बात को समझ रहे हैं कि आपका प्रतिष्ठित संगठन ये महसूस कर रहा है कि विज्ञापन में बैंक कर्मचारियों को गलत तरीके से पेश किया गया है. लेकिन ये पूरी तरह से काल्पनिक है और हमारा बैंक अधिकारियों या कर्मचारियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है.

डेढ़ मिनट के ऐड में अमिताभ एक साधारण शख्स के रोल में नजर आ रहे हैं, जो अपनी बेटी के साथ बैंक के एक काउंटर से दूसरे काउंटर का चक्कर लगाते हैं. अंत में बैंक मैनेजर के पास जाकर अमिताभ कहते हैं, कि इस महीने मेरी पेंशन दो बार आ गई, इसलिए मैं उसे वापस करने आया हूं, इस पर बैंक मैनेजर उस पैसे को अपने पास रखने की सलाह देता है, लेकिन अमिताभ उसे समझाते हैं कि जो गलत है वो गलत है. इसके बाद कल्याण ज्वेलर्स का टैग लाइन नजर आता है भरोसा ही सबकुछ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2018,10:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT