Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मनमर्जियां’ से विवादित सीन हटाए जाने पर भड़के अनुराग कश्यप

‘मनमर्जियां’ से विवादित सीन हटाए जाने पर भड़के अनुराग कश्यप

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी जताई नाराजगी

क्‍व‍िंट हिंदी
सिनेमा
Published:
(फोटोः IANS)
i
null
(फोटोः IANS)

advertisement

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘मनमर्जियां' से कुछ विवादित सीन हटाए जाने के बाद ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने सीन हटाने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया.

दरअसल, ‘मनमर्जियां' में पगड़ी उतारकर सिगरेट पीने वाले सीन को लेकर सिख समुदाय ने विरोध जताया था और उस पर अनुराग ने बुधवार को सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए ‘मांफी' मांग ली थी. अनुराग फिलहाल देश से बाहर हैं.

अनुराग कश्यप ने जताई नाराजगी

‘मनमर्जियां’ फिल्म के निर्माता ने प्रत्यक्ष तौर पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गैरमौजूदगी में सेंसर बोर्ड से कथित आपत्तिजनक सीन हटाने के लिए संपर्क किया. फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल हैं. कश्यप ने ट्विटर पर इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता इरोज इंटरनेशनल के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा:

‘इससे पहले कि मेरा ट्वीट हटा लिया जाए, बधाई हो. इससे पंजाब की सभी समस्याएं समाप्त हो गईं और सिख युवाओं को बचा लिया गया. जब भी आप किसी फिल्म से परेशान हों, तो सीधे किशोर लुल्ला (इरोज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष) से बात करें. इरोज को पता है कि मिनटों में समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रोडक्शन हाउस ने दी सफाई

एक बयान में इरोज ने बिना कश्यप का हवाला देते हुए बताया कि डायरेक्टर आनंद एल राय द्वारा चलाया जा रहा कलर येलो प्रोडक्शन्स, ‘मनमर्जियां' का क्रियेटिव प्रोड्यूसर है. बयान में आगे कहा गया है, '' कलर येलो हर समुदाय का आदर और सम्मान करता है और हमारा इरादा तटस्थ रहने के साथ ही किसी भी धर्म या समुदाय की भावना इरादतन आहत करने का नहीं है.''

इरोज ने अपने बयान में आगे कहा:

‘कानून-व्यवस्था के प्रति हमारे मन में गहरा सम्मान है और हम सेंसर बोर्ड के सभी निर्देशों का पालन करते हैं, जो देश में फिल्म की सबसे बड़ी अथॉरिटी है.’ 

मनमर्जियां से हटाए गए थे तीन सीन

सेंसर की एक कॉपी के मुताबिक फिल्म से तीन सीन हटाए गए हैं. इसमें 29 सेकंड का सिगरेट पीने वाला सीन है और एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन का एक मिनट का गुरुद्वारे वाला सीन है. इसके अलावा 11 सेकेंड का तापसी पन्नू का सिगरेट पीने वाला सीन है. तापसी पन्नू ने भी फिल्म से इन सीन के हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

तापसी पन्नू ने भी जताई नाराजगी

फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी सीन हटाए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा:

‘मैं आश्वस्त हूं कि इन सीन को हटाकर यह सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई सिख अब कभी भी सिगरेट नहीं पिएगा और कोई महिला गुरुद्वारे में शादी करने के दौरान किसी के बारे में नहीं सोचेगी. इससे वाहेगुरु को गर्व होगा और इसका आश्वासन मिल जाएगा कि मेरा धर्म सबसे शुद्ध, सबसे सही और शांतिप्रिय है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT