advertisement
'बधाई हो' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना अब नए किरदार में नजर आने वाले हैं. आयुष्मान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' में बिजी है. लेकिन चैलेंजिंग रोल प्ले करने वाले आयुष्मान के लिए 'बाला' कोई आसान फिल्म नहीं थी. मुंबई मिरर के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें बाल्ड लुक में नजर आना था लेकिन उन्हें अपने बाल कटवाना मंजूर नहीं था.
'मुंबई मिरर' को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया की फिल्म में गंजेपन की दो-तीन स्टेज दिखाई गई है और अपने इस रोल के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लेना पड़ा.
अपने बाल कटवाने वाली बात पर उन्होंने मुंबई मिरर से कहा:
फिल्म के बारे में बताते हुए आयुष्मान ने कहा कि ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं की मेरे घने बाल हैं, लेकिन मेरे कई दोस्त हैं, जो 30 साल की उम्र में ही बाल झड़ने की शिकायत करते हैं. अगर मजाक से हटकर बात की जाए तो, इस फिल्म के जरिए हम एक गंभीर विषय पर बात कर रहे हैं. यह फिल्म कई लोगों को अपने साथ जोड़ पाएगी, खासकर कि उन लोगों को जो समय से पहले अपने बालों को खो देते हैं और इससे शर्मिंदा होते हैं.’’
आयुष्मान इस साल काम में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. 'आर्टिकल 15' में वो एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं, तो वहीं राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल' में एक महिला के रोल में नजर आएंगे. आयुष्मान की दो और फिल्में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और शूजीत सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' भी लाइन में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)