पहले दिन की कमाई में सलमान-ऋतिक को पछाड़ गया ‘बागी-2’

एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का प्यार खूब मिल रहा है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
बागी-2 ने रिलीज के पहले ही दिन कमा लिए 25 करोड़
i
बागी-2 ने रिलीज के पहले ही दिन कमा लिए 25 करोड़
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक बागी-2 ने रिलीज के पहले ही दिन 25 करोड़ कमा लिए हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो खास नहीं सराहा लेकिन दर्शकों का प्यार खूब मिल रहा है. टाइगर और दिशा की ये युवा जोड़ी आम दर्शकों को काफी रास आ रही है.

किसी भी नए स्टार की फिल्म को मिलने वाली ये सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म बेशर्म ने पहले ही दिन 19.87 करोड़ कमाए थे. वहीं ऑल टाइम पहले दिन के रिकॉर्ड की बात करें तो बागी-2 ने सलमान की ‘किक’ और ऋतिक रोशन की ‘बैंग-बैंग’ को पछाड़ते हुए टॉप 15 में 14वां स्थान हासिल कर लिया है. सबसे बड़ी बात ये कि ये फिल्म किसी ईद, दिवाली, न्यू ईयर या क्रिसमस जैसे त्योहार पर रिलीज नहीं हुई, तब भी इस तरह की ओपनिंग हैरान करने वाली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा खासा पैसा कमा लेगी.

जानिए कैसी है फिल्म

फिल्म ‘बागी’ की तरह ‘बागी-2’ में भी टाइगर श्रॉफ ने अपने दुश्मनों की जमकर हड्डियां तोड़ी हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म में एक आइटम सॉन्ग पर डांस भी किया है. इसके अलावा फिल्म जबरदस्त डायलॉग, एक्टिंग और सस्पेंस से भरपूर है. वहीं दिशा पटानी (नेहा) की मुस्कान भी देखने लायक है. फिल्म की स्टोरी का कोई सेंस नहीं है. अपना हीरो टाइगर श्रॉफ (रणवीर प्रताप सिंह) एक फौजी है. जो एक हफ्ते की छुट्टी से लेकर पर्सनल मैटर से गोवा आता है. शुक्र है, उस वक्त बॉर्डर पर किसी पड़ोसी देश ने जंग नहीं छेड़ी थी!

चार साल पहले जब रणवीर कॉलेज में पढ़ता था, तभी नेहा से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन लड़की का बाप नहीं माना, तो शादी भी नहीं हुई. नेहा की शेखर नाम के लड़के से शादी हो गई. कुछ सालों बाद नेहा की बच्ची खो जाती है. रणवीर इसी मिसिंग बच्ची को खोज देता है.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के फैन चाहें तो थियेटर में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं. बाकी लोग इसके टीवी पर आने का इंतजार कर सकते हैं.

हम इस फिल्म को 5 में से 2.5 क्विंट देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT