advertisement
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें एक बार फिर माहिष्मति का साम्राज्य देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार ये बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. जी हां, नेटफ्लिक्स डायरेक्टर राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' का प्रीक्वल लेकर आ रहा है. इसमें नौ एपिसोड होंगे.
एसएस राजामौली ने दो हिस्सों में फिल्म बाहुबली बनाई थी. एक ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और दूसरा ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’. लेकिन नेटफ्लिक्स बाहुबली से भी पहले की कहानी लेकर आ रहा है.
इस प्रीक्वल का नाम 'बाहुबली बिफोर द बिगनिंग' है, जो आनंद नीलकांतन की किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' पर आधारित है. यानी इसमें राजा अमरेंद्र बाहुबली के शासनकाल से पहले माहिष्मति साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी शिवगामी देवी और कटप्पा के जीवन की कहानी दिखाई जाएगी.
इन नौ एपिसोड में भी फिल्म 'बाहुबली' की तरह बड़े-बड़े सेटों का इस्तेमाल किया जाएगा.
नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के लिए बाहुबली यूनिवर्स की टीम के साथ पार्टनरशिप की है. एसएस राजामौली और आर्क मीडिया वर्क्स 'बाहुबली बिफोर द बिगनिंग' सीरीज को डायरेक्ट करेंगे, जबकि देवा कट्टा और प्रवीण सतारु असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे.
ये भी पढ़ें- ‘एवेंजर्स’ से मिले ‘बाहुबली’, तो खूब जमा रंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)