advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इरफान खान स्टारर 'ब्लैकमेल' की स्क्रीनप्ले से प्रभावित हैं. बिग बी ने शनिवार रात ट्वीट किया, "आज मजेदार फिल्म 'ब्लैकमेल' देखी. अद्भुत स्क्रीनप्ले, बेहतरीन कहानी, आदर्श प्रदर्शन, महान प्रस्तुति और एडिटिंग. इरफान से लेकर कुछ नए चेहरों वाले अच्छे अभिनेता. ऐसी क्रिएटिविटी देखकर खुशी मिली."
बता दें कि फिल्म एक ऐसे वयस्क व्यक्ति की है जो दिनभर नौकरी में व्यस्त रहता है और बोरियत भरी जिंदगी जीता है, लेकिन उसकी जिंदगी में तब एक बड़ा बदलाव होता है जब उसे उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों का पता चलता है.
अभिनय देव के डायरेक्शन में बनी 'ब्लैकमेल' में कीर्ति कुल्हरि, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्युम्न सिंह माल और गजराज राव ने काम किया है. यह फिल्म छह अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है.
पिछले महीने इरफान ने खुलासा किया था कि वे दुर्लभ बीमारी न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं, जिसके लिए वे अपना इलाज कराने विदेश जा रहे हैं. फिलहाल इरफान विदेश में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म 'सोन चिरैया' की शूटिंग पूरी हो गई है. दोनों कलाकार पहली बार साथ में दिखेंगे. भूमि ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की, जिसमें उन्होंने केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "और शूटिग पूरी हुई, 'सोन चिरैया' बहुत खास है."
इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो 'उड़ता पंजाब', 'डेढ़ इश्किया' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'सोन चिरैया' की कहानी चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है.
एक्टर अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने‘ बागी2' में टाइगर श्राफ के काम की तारीफ की और उसे हिन्दी फिल्म जगत का अगला एक्शन स्टार करार दिया. अहमद खान के निर्देशन में बनी‘ बागी2' ने रिलीज के पहले दिन ही 25.10 करोड़ रूपये की कमाई की थी. फिल्म में टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी भी लीड रोल में हैं. अक्षय ने टाइगर की तुलना थाईलैंड के एक्शन हीरो टोनी जा से की है, जिन्हें ‘ओंग बाक' और ‘टॉम युम गूंग' फिल्मों के लिए जाना जाता है.
अक्षय ने ट्वीट किया, "बॉलीवुड में हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे पास इंडस्ट्री में टोनी जा है. बागी 2 में तुम्हारे एक्शन जबरदस्त हैं." जवाब में अक्षय को हिन्दी फिल्मों का असली एक्शन स्टार करार देते हुये टाइगर ने कहा, ‘‘शुक्रिया सर, आपकी कही बातें मेरे लिए पूरी दुनिया है. लेकिन मुझसे पहले आप हैं सर, आपको फॉलो करने के बाद मुझ जैसे लोगों का बनना, यह मौका देने के लिए शुक्रिया.''
यशराज फिल्म्स की आने वाली एक फिल्म में टाइगर के साथ नजर आने जा रहे ऋतिक ने भी उनकी तारीफ की. 28 साल के टाइगर के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘‘टाइगर तुमने कर दिखाया. आपके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है . बेस्ट एक्शन हीरो इन द इंडस्ट्री. हमेशा तरक्की करो.'' जवाब में टाइगर ने ऋतिक के साथ काम करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऋतिक सर, शुक्रिया मैं भी अपने देश के मेरे बेस्ट हीरो के साथ काम करने को लेकर बेताब हूं. जब भी आप फ्री हों सर फिल्म जरूर देखें.''
अभिनेत्री तापसी पन्नू को स्किन और पर्सनल केयर ब्रांड नीविया इंडिया की ओर से अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. वह ब्रांड के बॉडी वॉश और शावर जेल कैटेगरी के प्रोडक्ट्स का प्रचार करेंगी.
तापसी ने एक बयान में कहा, "ऐसे ब्रांड की ओर से चुना जाना एक शानदार अनुभव है, जिसके आप सालों से कंज्यूमर रहे हों. उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी, पहुंच और रेंज काफी व्यापक है, इसलिए कंपनी का ब्रांड एंबेसडर चुना जाना सम्मान की बात है."
फिल्मों की बात करें तो तापसी इन दिनों 'मनमर्जियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. इसमें अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी हैं.
ये भी पढ़ें-
Qलखनऊ: SP-BSP गठबंधन से शिवपाल यादव खुश, इनामी बदमाश गिरफ्तार
टॉरेट सिंड्रोम पर आधारित फिल्म‘ हिचकी' बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए कई प्रोड्यूसर्स से संपर्क किया था, लेकिन उनमें से ज्यादातर ने इसे खारिज कर दिया. हालांकि निर्देशक अब खुश हैं और फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं. रानी मुखर्जी के लीड रोल वाली और पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों की तारीफ सुनने को मिली है.
पांच साल तक बॉक्स आफिस पर आने के लिए जद्दोजहद करने वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाली अच्छी प्रतिक्रिया को लेकर सिद्धार्थ को यकीन ही नहीं हो रहा. उन्होंने बताया-
मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट ठुकराने को लेकर किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.
(इनपुट: IANS और भाषा)
ये भी पढ़ें- दूसरे दिन की कमाई में ‘रेड’ और ‘पैडमैन’ को पछाड़ गया ‘बागी-2’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)