Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: अक्षय ने जुहू बीच पर टॉयलेट बनवाया, ‘उड़ी’ में यामी गौतम

Qफिल्मी: अक्षय ने जुहू बीच पर टॉयलेट बनवाया, ‘उड़ी’ में यामी गौतम

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

ट्विंकल के ट्वीट पर अक्षय ने बायो-टॉयलेट बनवाया

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के जुहू बीच पर एक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. पत्नी ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद अक्षय ने इस शौचालय का निर्माण कराया. करीब एक लाख रुपये की लागत से निर्मित बायो-टॉयलेट को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को सौंप दिया गया.

दरअसल ट्विंकल ने पिछले साल 18 अगस्त को खुले में शौच का मुद्दा ट्विटर पर उठाया था और खुले में शौच करने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर भी साझा की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "सुप्रभात, मुझे लगता है कि यह 'टॉयलेट एक प्रेम कथा भाग 2' का पहला मुद्दा है."

उनके इस ट्वीट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई थीं. कई लोगों ने उनके भीतर गरीबों के लिए करुणा न होने, और गरीबों का अपमान करने की शिकायत की थी, जबकि कई लोग उनके समर्थन में खड़े थे. लेकिन इस ट्वीट के बाद एक्शन स्टार अक्षय हरकत में आ गए और उन्होंने समुद्र तट पर एक बायो-टॉयलेट परिसर का निर्माण कराने का फैसला लिया. इस शौचालय में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है.

अक्षय ने इसे अपने प्यारे शहर को अपना एक छोटा-सा योगदान बताया, और इसे बस एक शुरुआत के रूप में बताया. आदित्य ठाकरे ने महिलाओं के लिए मुफ्त आत्मरक्षा की क्लास, 100 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों और अन्य सामाजिक योगदान के लिए अक्षय की तारीफ की है.

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में शाहरुख के पुतले का अनावरण

बुधवार को शाहरुख खान के मोम के पुतले का दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनावरण हुआ. उनका यह पुतला उनके उस बहुचर्चित पोज में है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला रखे हैं. शाहरुख ने अपने मोम की पुतले की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में होना हमेशा खुशी देता है. आपका शुक्रिया.''

इस मोम के पुतले को दूसरे मशहूर हस्तियों के पुतलों के साथ विशेष इंटरेक्टिव और मंनोजरन थीम जोन में प्रदर्शित किया जाएगा. मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि शाहरूख की लोकप्रियता और कद को देखते हुए पुतले का विशेष तौर पर अनावरण करने की जरूरत थी. संग्रहालय में हम भविष्य में ऐसे ही कुछ और पुतले जोड़ेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए टीवी बाफ्टा में नॉमिनेट हुये अनुपम खेर

‘द बॉय विद द टॉपनॉट' में अपनी भूमिका के लिए अभिनेता अनुपम खेर को लंदन में ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवॉर्ड 2018 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामित किया गया है. बीबीसी पर दो साल से प्रसारित हो रहा यह कार्यक्रम पत्रकार सतनाम संघेरा के समीक्षकों की ओर से इसी नाम से प्रकाशित संस्मरण पर आधारित है. इस कार्यक्रम में एस धवन और दीप्ति नवल भी नजर आ रहे हैं. धारावाहिक में लड़का पारंपरिक पंजाबी माता- पिता के साथ वोलवेरहम्पटन में बड़ा होता हुआ नजर आता है. खेर और दीप्ति नवल नायक के माता- पिता की भूमिका में हैं.

खेर के अलावा इस श्रेणी में‘ लाइन ऑफ ड्यूटी' के लिए एड्रियन डनबर, ‘लिटिल ब्यॉय ब्लू' के लिए ब्रायन एफ ओबाइरने और ‘यूएसएस कैलीस्टर' के लिए जिम्मी सिम्पसन का नाम शामिल है. खेर ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामित किये जाने पर खुशी व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘‘नामांकन के लिए धन्यवाद बाफ्टा. ‘द बॉय विद द टॉपनॉट' के लिए मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं.

‘उड़ी' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी यामी गौतम मुंबई

अदाकारा यामी गौतम नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के लक्षित हमलों पर आधारित फिल्म‘ उड़ी' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. निर्देशक आदित्य धर की पहली फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की संभावना हैं. फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी करेगी. यामी फिल्म में एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाएंगी और विक्की पैराट्रूपर ग्रुप का नेतृत्व करने वाले एक कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे.

यामी ने एक बयान में कहा कि आदित्य का फिल्म को लेकर जज्बा कमाल का है और उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी हासिल की है. उन्होंने कहा, "मैं पहली बार ऐसा कोई किरदार निभा रहीं हूं. मैं काफी समय से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी जो आज की महिला की शक्ति और साहस को दिखाए"

'रेस 3' की टीम ने अबु धाबी शेड्यूल पूरा किया

रेस' फ्रेंचाइजी के अगले तीसरे भाग का अबु धाबी शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है. एक्टर बॉबी देओल ने सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, साकिब सलीम और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, "अबु धाबी में 'रेस 3' के बेहरीन शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस लौट रहा हूं. प्यार के लिए धन्यवाद अबु धाबी."

फिल्म की टीम ने अबु धानी के छह जगहों- एमीरेट्स पैलेस, यास वायसराय अबु धाबी, सेंट रेजिस अबु धाबी, अबु धाबी नेशनल एक्जीबिशन सेंटर (एडीएनईसी), अमीरात स्टील और लिवा डेजर्ट - में शूटिंग की.

रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस 3' में डेजी शाह और अनिल कपूर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. टिप्स फिल्म्स और सलमान खान फिल्म्स की ओर से को-प्रोड्यूस 'रेस 3' का रमेश निर्माण तौरानी ने किया है. अबु धाबी के साथ बैंकॉक और मुंबई में शूट हुई ये फिल्म इस साल ईद के आसपास जून में रिलीज होगी.

(इनपुट: IANS और भाषा)

ये भी पढ़ें - 25 साल बाद भी दिव्या भारती की मौत के राज से पर्दा नहीं हटा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT