Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मीः परदे पर इरफान-दीपिका की जोड़ी,‘मोहल्ला अस्सी’ को हरी झंडी

Qफिल्मीः परदे पर इरफान-दीपिका की जोड़ी,‘मोहल्ला अस्सी’ को हरी झंडी

पढ़िए- बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
विशाल भारद्वाज की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे दीपिका और इरफान
i
विशाल भारद्वाज की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे दीपिका और इरफान
(फोटोः altered by quint)

advertisement

दीपिका पादुकोण ने लंदन में खरीदा घर

पद्मावत फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण ने लंदन के पॉश इलाके में अपने सपनों का घर खरीद लिया है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दीपिका अब लंदन में भी एक आलीशान घर की मालकिन हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो दीपिका अपना खाली वक्त इसी नए घर में घर में बिताया करेंगी.

दीपिका पादुकोण (फोटो:Twitter)

दीपिका के करीबी सूत्र ने बताया, 'दीपिका ने लंदन में अपने लिए अपने सपनों का घर खरीदा है. इसी घर में अब वह अपना खाली वक्त बिताया करेंगी.' सूत्र ने यह भी बताया कि पद्मावत को लेकर छिड़े विवाद की वजह से दीपिका तनाव में हैं, और वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं.

विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे इरफान और दीपिका

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और दीपिका पादुकोण साल 2015 में आई फिल्म 'पीकू' में पहली बार एक साथ नजर आए थे. ये जोड़ी एक बार फिर सुनहरे परदे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. इरफान और दीपिका इस बार विशाल भारद्वाज की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, इरफान के साथ तो पहले भी काम कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब वह अपनी फिल्म में दीपिका को डायरेक्ट करेंगे.

फिल्म पीकू में एक साथ नजर आए थे दीपिका और इरफान(फोटोः Twitter)

फिल्म के बारे में विशाल ने कहा, "मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट एक-दो साल पहले लिखी थी, लेकिन अब मैं इसे परदे पर उतारने जा रहा हूं.’ फिल्म में एक्ट्रेस के बार में विशाल ने कहा, ‘मैं दीपिका के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि मैं उनका काम पसंद करता हूं. वह एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और मुझे लगता है कि कैमरा उन्हें पसंद करता है."

विशाल ने कहा कि वह इरफान के साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "लंबे अरसे बाद मैं इरफान की बतौर मुख्य नायक वाली फिल्म कर रहा हूं. 'मकबूल' के बाद मैंने उनके साथ 'सात खून माफ ' और 'हैदर' में काम किया था, जिसमें उन्होंने छोटी भूमिकाएं निभाई थीं, इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि मुझे इरफान के साथ फिल्म में विस्तार से काम करने का मौका मिल रहा है."

'क्वांटिको' में एलेक्स पेरिश के रूप में प्रियंका की वापसी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन में एलेक्स पेरिश के रूप में वापसी कर रही हैं. प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर पर शो का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, "एलेक्स पेरिश इज बैक विद 'क्वांटिको' सीजन-3"

उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "और वह लौट आई है..आपके साथ इसे शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती. 26 अप्रैल 'क्वांटिको' सीजन-3..एलेक्स पेरिश की वापसी." शो में प्रियंका एक बार फिर एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी. शो का तीसरा सीजन यहां फिल्माया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सन्नी देओल की मोहल्ला अस्सी को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ कानूनी लड़ाई में अटकी सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को बोर्ड ने A सर्टिफिकेट और एक कट के साथ मंजूरी दे दी है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता विनय तिवारी ने कहा, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हमें अपनी दलील के पक्ष में फैसला मिला है और सीबीएफसी ने अब फिल्म के लिए A सर्टिफिकेट दिया है.

फिल्म मोहल्ला अस्सी के एक सीन में सन्नी देओल(फोटोः Twitter)

निर्माता के मुताबिक, न्याय हुआ है. केवल एक छोटे कट के साथ फिल्म जल्द सिनेमाघरों में आएगी. जानेमाने साहित्यकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित फिल्म में 1990 से लेकर 1998 तक के घटनाक्रम हैं, जिनमें रामजन्मभूमि आंदोलन से लेकर मंडल आयोग तक का जिक्र है. फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं. जब मार्च 2016 में फिल्म के प्रमाणपत्र के लिए सेंसर बोर्ड में आवेदन किया गया था, तभी से इसकी रिलीज लटकी हुई थी.

करणी सेना की चेतावनी: पद्मावत का प्रदर्शन हुआ तो लगेगा सार्वजिनक कर्फ्यू

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत (पहले पद्मावती) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजपूत समुदाय का संगठन करणी सेना लगातार फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है. करणी सेना ने कहा है कि अगर पद्मावत रिलीज हुई तो उनकी ओर से सिनेमाघरों में सार्वजिनक कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.

पद्मावती को लेकर करणी सेना का विरोध जारी (फोटो: फेसबुक)

राजपूत करणी सेना ने फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग दोहराते हुए इसके प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने आरोप लगाया कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और इस मसले पर सिनेमा के निर्माताओं के साथ समझौते के लिए कोई जगह नहीं है. संगठन ने इस फिल्म में रानी पद्मिनी के फिल्मांकन के मुद्दे पर राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में फिल्म को लेकर जमकर विरोध किया था.

सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को जारी करने की तारीख 25 जनवरी तय की गयी है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT