Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मीः सलमान की सुरक्षा बढ़ी, ‘मैकमाफिया’ में नवाज का नया अंदाज

Qफिल्मीः सलमान की सुरक्षा बढ़ी, ‘मैकमाफिया’ में नवाज का नया अंदाज

पढ़िए- बॉलीवुड की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी
i
गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ी सलमान खान की सिक्योरिटी

जोधपुर के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. गुरुवार को हुए घटनाक्रम के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी हई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को सलमान मुंबई फिल्म सिटी में अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे करीब दर्जनभर पुलिसवालों ने उन्हें घेर लिया. ऐसा उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया.

सलमान खान(फोटो: योगेन शाह)

दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ हथियारबंद लोग उस इलाके में देखे गए, जहां सलमान शूटिंग कर रहे थे. सलमान को किसी तरह का खतरा न हो इसलिए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए शूटिंग रुकवा दी. इसके बाद पुलिस ने सलमान को सुरक्षा घेरे में उनके बांद्रा स्थित घर छोड़ दिया.

बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी थी.

विश्व आर्थिक मंच पर सम्मानित होंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 48वीं सालाना बैठक में 24वें सालाना क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें भारत में बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के समर्थन के लिए दिया जाएगा. विश्व आर्थिक मंच की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक्ट्रेस-डायरेक्टर केट ब्लैंचेट और सिंगर एल्टन जॉन को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बयान के अनुसार, "इनमें से हर किसी ने अपने तरीके से मानवीयता को बनाए रखने के लिए कार्य किया है."

शाहरुख खान(फोटो: फेसबुक)

शाहरुख गैर-लाभकारी संस्था मीर फाउंडेशन के संस्थापक हैं. यह संस्था एसिड हमलों की पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय और कानूनी सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास और आजीविका प्रदान करता है. शाहरुख बच्चों के अस्पताल में विशेष वार्डों के निर्माण और कैंसर की चिकित्सा ले रहे बच्चों के लिए रहने की नि:शुल्क व्यवस्था के लिए सहायता करते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अमेजन प्राइम के जरिए वेब सीरीज की दुनिया में दस्तक

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब वेब-सीरीज वर्ल्ड में दमदार दस्तक देने जा रहे हैं. नवाज ‘मैकमाफिया’ नाम की वेब-सीरीज में नजर आएंगे. यह वेब-सीरीज अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

'हरामखोर' और 'मांझीः द माउंटेनमेन' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले नवाज इस वेब-सीरीज में एक इंडियन बिजनेस पार्टनर दिली महमूद के किरदार में दिखेंगे. नवाज ने मैकमाफिया के लिए पिछले साल मुंबई और क्रोएशिया में शूटिंग की थी.

नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने ड्रामा सीरीज 'मैकमाफिया' में निर्देशक जेम्स वाटकिंस के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया है. ट्विकेनहैम स्टूडियोज के सहयोग से एएमसी, बीबीसी, और क्यूबा पिक्चर्स की सह-निर्मित 'मैकमाफिया' ऑस्कर के लिए नामित हो चुके पटकथा लेखक होसेन अमीनी और फिल्म निर्देशक वाटकिंस ने बनाई है, जो इस सीरीज के सभी आठ एपिसोड को निर्देशित करेंगे.

यह सीरीज मिशा गलेनी की लिखी किताब 'मैकमाफिया: अ जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल वर्ल्ड' की कहानी पर आधारित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज रिलीज होगी, कलाकांडी, मुक्केबाज और हॉरर 1920

12 जनवरी यानी आज तीन दमदार फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं. इनमें एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘कलाकांडी’, डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ‘मुक्केबाज’ और विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ शामिल हैं.

सैफ अली खान की फिल्म ‘कलाकांडी’ 12 जनवरी को हो रही है रिलीज(फोटोः Twitter)

फिल्म 'कलाकांडी' में सैफ अली खान ने एक कैंसर पेशेंट का किरदार निभाया है, जो एक रात में अपनी जिंदगी जी लेना चाहता है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अक्षत वर्मा ने लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है. अक्षत ने इससे पहले आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'डेल्ही बेली' की कहानी लिखी थी. 'कलाकांडी' में सैफ के साथ कुणाल रॉय कपूर, दीपक डोबरियाल और सोभिता धुलिपाला नजर आएंगे.

‘मुक्काबाज’ यूपी के बरेली में रहने वाले एक ऐसे शख्स ही कहानी है जो बॉक्सिंग में नाम कमाना चाहता है. फिल्म की कहानी इसी किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका में विनीत सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा जिमी शेरगिल और रविकिशन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म 1921, साल 2008 में आई हॉरर फिल्म 1920 का सीक्वल है. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर और पआॉड्यूसर विक्रम भट्ट ने काफी मेहनत की है.

विद्या बालन निभा सकती हैं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार!

विद्या बालन की अगली फिल्म काफी दमदार होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि विद्या जिनका रोल निभाने जा रही हैं, वो भी भारत की दमदार प्रधानमंत्री थीं. विद्या बालन अपनी अगली फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनने जा रही हैं.

विद्या बालन  (फोटो: Twitter)

इस बात की पुष्टि वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सागरिका घोष ने की है. फिल्म की कहानी उनकी किताब 'इंदिरा, इंडियाज मोस्ट पावरफुल पीएम' पर आधारित होगी. सागारिका ने ट्विटर हैंडल पर ये भी लिखा की उन्होंने सिद्धार्थ के साथ करार किया है. फिल्म के लिए सिद्धार्थ रॉय कपूर ने राइट्स भी खरीद लिए हैं. सिद्धार्थ, विद्या बालन के पति हैं.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT