advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी से जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे पर भी सवाल उठाया है. कंगना ने कहा कि कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया जाना चाहिए.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है. पिंकविला वेबसाइट के मुताबिक कंगना ने कहा कि यह हमला जवानों पर नहीं बल्कि हमारे पूरे देश पर हुआ है. उन्होंने कहा,’हमारा गुस्सा जायज है. हमें इस वक्त का उपयोग करना चाहिए.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई के वर्ली में प्रोड्यूसर राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ.राजश्री फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी है.
अनुपम खेर, सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, शबाना आज़मी, स्वरा भास्कर सहित कई बी-टाउन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया.
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मुंबई के सर एच.एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजकुमार बड़जात्या की आखिरी प्रोड्यूस फिल्म 'हम चार' है, जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय 100 करोड़ के पास पहुंच गयी है. फिल्म शुरुआती हफ्ते से लगातार बेहतर कमाई कर रही है. अब तक इस फिल्म ने 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म वर्किंग डे में भी अच्छी कमाई कर रही है. मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया.
सोमवार को फिल्म ने 8.65 करोड़, मंगलवार को 8.05 और 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 95.20 करोड़ है.
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जोश बनाये रखा है. कमाई के मामले में भी उसमें कमी नहीं आई है. ये फिल्म आईएमडीबी की टॉप इंडियन फिल्म लिस्ट में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की आनंद के बाद दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है.
हालांकि इस फिल्म को रिलीज हुए 41 दिन हो चुके हैं और अब तक की कुल कमाई 229 करोड़ 77 लाख रूपये हो गई है.
सलमान खान के प्रोडक्शन की आगामी फिल्म नोटबुक का ट्रेलर आज लॉन्च होने वाला है. इस फिल्म से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च होने जा रहे हैं.
सलमान खान फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकॉउंट से इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह #Notebook इन प्यारे बच्चों के बगैर अधूरी है. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है नितिन कक्कर ने और यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म 'नोटबुक' से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को हटा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)