advertisement
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अय्यारी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते फिल्म के इन दोनों लीड एक्टर्स ने पूरा एक दिन सेना के जवानों के साथ बिताया. इस दौरान इन एक्टर्स ने न सिर्फ सैनिकों से उनके डेली लाइफ रूटीन की जानकारी ली, बल्कि खाने और निशाने पर भी हाथ आजमाया.
इस फिल्म में कई मंझे हुए सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसमें मनोज बाजपेई, नसीरुद्दीन शाह, पूजा चोपड़ा और अनुपम खेर हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को रिलीज़ होगी.
बॉलिवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान ने ऐक्ट्रेस जरीन खान को उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘1921’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इतना ही नहीं सलमान ने अपने फॉलोअर्स से जरीन की फिल्म को देखने की अपील भी की है. सलमान ने ट्विटर पर लिखा है, ' जरीन खान 1921 के लिए ऑल द बेस्ट. आप खूबसूरत दिख रही हैं लेकिन ट्रेलर बेहद डरावना है.'
बता दें कि जरीन खान ने सलमान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म 1921 हॉरर फिल्म है. फिल्म लंदन में शूट की गई है और कहानी लीड कैरक्टर जरीन और करन कुंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और अर्जुन रामपाल ने कॉमेडी फिल्म 'सर्वगुण सम्पन्न' पर काम करने के लिए हाथ मिलाया है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. करण कश्यप निर्देशित इस फिल्म में सोनू और अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कश्यप 'बंटी और बबली', 'चक दे! इंडिया' और 'रावण' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
सोनू इस फिल्म के निर्माता भी हैं. उन्होंने अपनी दिवंगत मां सरोज सूद को समर्पित एक जिम के उद्घाटन के लिए लखनऊ के पास स्थित फरुखाबाद शहर का दौरा किया. यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म के निर्देशक के साथ शहर और आस-पास की जगह देखने का भी फैसला लिया.
सोनू ने कहा, "जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मेरे सभी सह-कलाकारों ने मुझे बताया था कि मैं फिल्म निर्माण की ओर बढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सचमुच होगा. मैंने अलग-अलग भाषाओं की 70-80 फिल्मों में काम के दौरान यह कला सीखी और मुझे अहसास हुआ कि फिल्म निर्माण के जरिए मैं अपनी पसंद की कहानियां पेश कर पाऊंगा."
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब गुजरात ने भी पद्मावत को राज्य में रिलीज न होने देने का फैसला किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने नवंबर महीने में तब ‘पद्मावती’ नाम वाली इस फिल्म को सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए गुजरात में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने कहा कि इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध का यह आदेश आगे भी जारी रहेगा.
इससे पहले सेंसर बोर्ड ने पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत करने और फिल्म में दीपिका के विवादास्पद घूमर नृत्य में बदलाव के बाद फिल्म को रिलीज की अनुमति दे दी थी. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है. लेकिन राजपूत करणी सेना के विरोध के चलते गुजरात से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश ने भी इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 15 करोड़ रुपए का ऐड ऑफर ठुकरा दिया. सुशांत सिंह को एक दिग्गज कंपनी की फेयरनेस क्रीम का ऐड करने के लिए यह रकम ऑफर की गई थी. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने ये डील ठुकरा दी.
इस पूरे मामले पर सुशांत सिंह ने कहा इस तरह की चीजों को प्रमोट करने से समाज में गलत संदेश जाता है और एक एक्टर की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी तरह के प्रोडक्ट को लेकर समाज में गलत संदेश न जाने दे. बता दें कि पिछले साल एक्टर अभय देओल ने बॉलीवुड सेलेब्स पर फेयरनेस क्रीम्स के ऐड करने को लेकर खूब तंज कसे थे, जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में इस बात को लेकर बहस सी छिड़ गई थी कि इस तरह के विज्ञापन करना सही है या नहीं.
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)