Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मीः ‘बाजार’ में दिखेंगे सैफ, आ गया अनुष्का की ‘परी’ का टीजर

Qफिल्मीः ‘बाजार’ में दिखेंगे सैफ, आ गया अनुष्का की ‘परी’ का टीजर

पढ़िए- बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
सोनम की शादी को लेकर आ रहीं हैं खबरें
i
सोनम की शादी को लेकर आ रहीं हैं खबरें
(फोटोः altered by quint)

advertisement

अनुष्का ने रिलीज किया परी का डरावना टीजर, फिर कहा- स्वीट ड्रीम्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ छुट्टियों से लौटने के बाद अपनी फिल्म ‘परी’ का नया टीजर शेयर किया है. इस टीजर में अनुष्का शर्मा नजर आ रही है. फिल्म के टीजर की बात करें तो यह ‘परी’ सुनकर हमारे जेहन में बनने वाली इमेज के बिल्कुल उलट है. टीजर में अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. धीरे-धीरे अनुष्का शर्मा के चेहरे पर कई तरह के कटने के निशान बनते जाते हैं. आंखों में खून उतर आता है. गर्दन में कटने के निशान बनते जाते हैं. धीरे-धीरे अनुष्का का डरावना लुक सामने आ जाता है.

अनुष्का ने अपने डरावने लुक वाला टीजर रात दस बजे इंस्टाग्राम पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने इस डरावने लुक के साथ लिखा...स्वीट ड्रीम्स. टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ इस 2 मार्च को रिलीज होगी. बता दें अनुष्का शर्मा ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ के बाद तीसरी फिल्म ‘परी’ को प्रोड्यूस कर रही हैं.

'पद्मावत' में 300 कट की बातें झूठी: प्रसून जोशी

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मंगलवार को उस खबर का खंडन किया, जिसमें सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के अंदर बदलावों के परिणामस्वरूप 300 कट लगाने की बात कही जा रही थी. जोशी ने कहा, "निर्माताओं ने पांच बदलावों के साथ फिल्म के अंतिम स्वरूप को जमा करा दिया है. इन संशोधनों के जरिए सलाहकार समिति द्वारा दी गई टिप्पणियों, सुझावों और समाज की भावनाओं को ध्यान में रखने का प्रयास किया गया है. सीबीएफसी को इस बारे में पहले ही सूचित किया गया था और फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया है."

प्रसून जोशी. (फोटो: Facebook)

जोशी ने बताया, "सीबीएफसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कट को लेकर आ रही खबरें झूठी हैं. सीबीएफसी का नाम अनावश्यक रूप से बदनाम न करें."

कोलकाता में सोनम कपूर ने की वेडिंग ज्वैलरी की शॉपिंग, क्या बजने वाली है शहनाई?

इटली में अनुष्का और विराट की 'गुपचुप' शादी के बाद अब खबर है कि इस साल एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा अप्रैल में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी कर सकते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(फाइल फोटोः IANS)

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोनम कपूर को कोलकाता के एक ज्वैलरी स्टोर में देखा गया. इस दौरान फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना भी सोनम के साथ ही थीं. सोनम को जिस ज्वैलरी आउटलेट पर देखा गया, वह वेडिंग ज्वैलरी के लिए काफी फेमस है. मनीष मल्होत्रा और अनामिका खन्ना की डिजाइन ड्रेसेज से मैचिंग वाली ज्वैलरी के लिए भी यह आउटलेट जाना जाता है. खबर है कि सोनम अप्रैल महीने में दिल्ली के कारोबारी और अपने मित्र आनंद आहूजा से शादी कर सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मुक्काबाज' को यूए प्रमाणपत्र, अनुराग कश्यप सेंसर बोर्ड से खुश

फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' को यूए प्रमाणपत्र मिला है. अनुराग ने कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का उससे मिले सशक्त करने वाले अनुभव के लिए आभारी हैं. अनुराग ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "अनिश्चितता और बेहद संशय के आज के समय मैं सीबीएफसी के उचित, तर्कसंगत और सशक्त अनुभव कराने वाले फैसले का आभारी हूं. स्वेच्छा से एक ऑडियो को हटाकर मुक्केबाज को यूए मिला है."

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ 12 जनवरी को रिलीज होगी.(फोटो:योगेन शाह)

कश्यप ने कहा कि उनसे इस फिल्म को बनाने के इरादों के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, "और, मैंने बहुत खुलकर और निडरता के साथ अपना पक्ष रखा, जिसे सीबीएफसी द्वारा सम्मान के साथ लिया गया. आखिरी बार ऐसा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के समय हुआ था. स्वैच्छिक तरीके से फिल्म के एक ऑडियो को हटाना ए सर्टिफिकेट और मुक्काबाज को मिले यूए सर्टिफिकेट का फर्क रहा."

अनुराग ने सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का भी धन्यवाद दिया.

'अय्यारी' की रिलीज पर बोले सिद्धार्थ, 'अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं'

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि उनकी फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज की तारीख 26 जनवरी से आगे बढ़ने को लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है. चर्चा के मुताबिक, जैसा कि फिल्म 'पद्मावती' अब 'पद्मावत' नाम से 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इससे 'अय्यारी' सहित अन्य फिल्मों की रिलीज पर असर पड़ेगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब यह 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है.

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी अफसर के किरदार में हैं (फोटो: फेसबुक)

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख टालने का फैसला किया है, तो सिद्धार्थ ने कहा, "हमने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी फैसला नहीं किया है. मुझे लगता है कि हम 26 जनवरी को आ रहे हैं. हम जल्द ही फैसला करेंगे और इसकी घोषणा करेंगे."

सैफ की ‘बाजार’ फिल्म 27 अप्रैल को होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' 27 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक गौरव के. चावला कर रहे हैं. फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म की मुख्य शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

'बाजार' से दिवंगत विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म शेयर बाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी. अपराध पर आधारित फिल्म को संयुक्त रूप से निखिल आडवाणी, असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है. इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से एमे एंटरटेंमेंट, मोशन पिक्चर्स एलएलपी और काइटा प्रोडक्शंस कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT