Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर अनुराग ठाकुर, पहला 'कंट्री ऑफ ऑनर' है भारत

Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर अनुराग ठाकुर, पहला 'कंट्री ऑफ ऑनर' है भारत

भारत को Cannes फिल्म फेस्टिवल के Marche du Film के लिए 'कंट्री ऑफ ऑनर' चुना गया है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
<div class="paragraphs"><p>Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर अनुराग ठाकुर</p></div>
i

Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर अनुराग ठाकुर

(फोटो: ट्विटर/@ianuragthakur)

advertisement

फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. फिल्मों और फैशन के लिए जाने जाने वाले Cannes 2022 में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान मिला है. इस मौके पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन, खुद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधि किया. ये पहली बार है जब किसी देश को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान मिला है. इस मौके पर भारत की कई फिल्मों की कान्स में स्क्रीनिंग की जाएगी.

अनुराग ठाकुर के साथ-साथ भारत के प्रतिनिधिमंडल में म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, ग्रैमी जीतने वाले रिकी केज, लिरिस्ट प्रसून जोशी, डायरेक्टर शेखर कपूर, सिंगर मामे खान और, एक्टर माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कान्स में 'कंट्री ऑफ ऑनर' है भारत

भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल के Marche du Film के लिए 'कंट्री ऑफ ऑनर' चुना गया है. Marche du Film कान्स फिल्म फेस्टिवल का बिजनेस पार्ट है. ये पहली बार है जब किसी देश को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान मिला है.

भारत के 'कंट्री ऑफ ऑनर' के मौके पर, सत्यजीत रे की Pratiwandi की स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं, ओलंपिया सिनेमा में कुछ क्लासिक भारतीय फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर होगा.

Goes to Cannes सेक्शन में भारत की पांच फिल्में दिखाई जाएंगी- Jaicheng Zxai Dohutia की Baghjan (असमिया), शैलेंद्र साहू की Bailadila (छत्तीसगढ़ी), एकतारा कलेक्टिव की एक जगह अपनी (हिंदी), हर्शद नालावड़े की फॉलोअर (मराठी) और जय शंकर की शिवम्मा (कन्नड़).

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

कान्स में भारत के प्रतिनिधित्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "Marche du Film में भारत के 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में भारत की भागीदारी के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. जैसा कि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, कान्स फिल्म फेस्टिवल की 75वीं वर्षगांठ के साथ-साथ भारत-फ्रांस राजनयिक संबंधों के 75 साल इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर से जुड़ी खुशी को बढ़ाते हैं."

"भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है. विभिन्न क्षेत्रों की कई भाषाओं में फिल्मों के साथ, हमारे फिल्म क्षेत्र की विविधता उल्लेखनीय है. भारत सरकार फिल्म सेक्टर में बिजनेस को आगे बढ़ाने की दिशा में अपने प्रयासों में दृढ़ है. इंटरनेशनल फिल्म को-प्रोडक्शन की सुविधा से लेकर, पूरे देश में फिल्मिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुनिश्चित करने तक."
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये जानकर खुशी हो रही है कि भारत के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक, सत्यजीत रे की एक फिल्म की कान्स क्लासिक्स सेक्शन में स्क्रीनिंग की जाएगी. ये तब हो रहा है जब भारत महान फिल्म निर्माता की जन्म शताब्दी मना रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT