Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cannes में मार्सेलो-मैट्टियो का रहा जलवा, श्रीदेवी को विशेष सम्मान

Cannes में मार्सेलो-मैट्टियो का रहा जलवा, श्रीदेवी को विशेष सम्मान

भारत की तरफ से भेजी गई फिल्म ‘मंटो’ ज्यूरी पर खास असर नहीं छोड़ पाई और भारत को बिना अवॉर्ड के संतुष्ट होना पड़ा

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
कान फिल्म फेस्टिवल  का आखरी दिन विजेताओं के नाम रहा
i
कान फिल्म फेस्टिवल  का आखरी दिन विजेताओं के नाम रहा
फोटो:Twitter 

advertisement

पिछले दस दिनों से चल रहा कान फिल्म फेस्टिवल की रौनक शनिवार को खत्म हो गई. इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में दुनिया भर के स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा. समारोह की आखिरी शाम विजेताओं के नाम रही जिसमें डॉगमैन के मार्सेलो फोंटे को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया

वहीं कजाखस्तान की सामल यसलीमोवा को फिल्म ‘आयका’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इस फिल्म में सामल यसलीमोवा ने बेरोजगार सिंगल मां का किरदार निभाया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को विशेष सम्मान से नवाजा गया

हालांकि भारत की तरफ से भेजी गई फिल्म 'मंटो' ज्यूरी पर खास असर नहीं छोड़ पाई और भारत को बिना अवॉर्ड के खाली हाथ लौटना पड़ा. यह फिल्म अन सर्टेन कैटेगरी में भेजी गई थी. साल 2015 में मसान फिल्म को इसी कैटगरी में दो अवॉर्ड मिले थे.

नवाजुद्दीन फिल्म में निभा रहे हैं मंटो का किरदार(फोटो: Facebook/Manto Film)

पोलैंड के पावेल पावलीकोव्स्की को फिल्म कोल्ड वॉर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. यह फिल्म एक लव स्टोरी है. पावलीकोव्स्की ने 2013 में इदा के लिए ऑस्कर भी जीता था.

कान फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को विशेष सम्मान से नवाजा गया . इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान श्रीदेवी के सिनेमाई सफर का एक वीडियो भी दिखाया गया. ये सम्मान हर साल दुनियाभर के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है 
श्रीदेवी की फिल्मों के बेहतरीन डांस जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया  फोटो:Twitter

बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार इटली के राइटर-डायरेक्टर एलिस रोहवाकर को फिल्म हैपी एज लज्जेरो और इरान के जफर पनाही तथा नादेर को फिल्म थ्री फेसेज के लिए संयुक्त रूप से दिया गया. एक्ट्रेस केट ब्लैंशेट ने ज्यूरी की अध्यक्षता की.

ये भी पढ़ें- हैरी और मेगन की शाही शादी हुई पूरी, भारत की ओर से अनोखा गिफ्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2018,09:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT