Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमर्त्य सेन पर बनी फिल्म मंजूर,नहीं हटेंगे गाय और हिंदू जैसे शब्द 

अमर्त्य सेन पर बनी फिल्म मंजूर,नहीं हटेंगे गाय और हिंदू जैसे शब्द 

अमर्त्य सेन  की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी 

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
अमर्त्य सेन पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी 
i
अमर्त्य सेन पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी 
(फोटो: PTI)

advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंटरी को रिलीज करने की अनुमति दे दी गई है. फिल्म के निर्देशक ने फिल्म से गाय, गुजरात, हिंदुत्व और हिंदू शब्द को हटाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया था.

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी उनकी डॉक्यूमेंटरी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है.

बोर्ड ने फिल्म में उन चारों शब्दों को भी शामिल करने की इजाजत दे दी है, जिन पर पिछले साल जुलाई में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने आपत्ति जताई थी. एक घंटे की अवधि वाली इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म को लेकर पिछले साल विवाद हो गया था, जब इसके निर्देशक ने सीबीएफसी कोलकाता के चार शब्दों - गाय, गुजरात, हिंदुत्व और हिंदु को हटाए जाए के आदेश को मानने से इंकार कर दिया था.

घोष ने बताया, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार को मुंबई में ‘द आर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ देखी और इन शब्दों को मंजूरी दी.

घोष ने यहां कहा, कल फिल्म देखने के बाद, जोशी ने मेरे साथ एक चर्चा की और कहा, फिल्म को बिना किसी कट के साथ रिलीज किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घोष ने यहां कहा, फिल्म देखने के बाद, जोशी ने मेरे साथ चर्चा की और कहा, फिल्म को बिना किसी कट के साथ रिलीज किया जा सकता है. घोष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बोर्ड से उन्हें बहुत जल्द इस मामले में लिखित मंजूरी मिल जाएगी.

इनपुट : पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2018,04:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT