advertisement
स्टार वॉर्स फिल्म के एक्टर एंड्र्यू जैक की कोरोना वायरस से जुड़े कॉम्प्लिकेशन से मौत हो गई है. इंग्लैंड के Chertsey में एक अस्पताल में वो एडमिट थे. एंड्र्यू जैक 76 साल के थे. कोरोना ने कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है. पूरी दुनिया में इस वायरस ने कोहराम मचा रखा है.
उनकी पत्नी, गैब्रियल रॉजर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस और फॉलोअर्स को एंड्र्यू की मौत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमने आज एक शख्स को खो दिया. जब सबर्बन लंदन में एंड्र्यू जैक को 48 घंटों से भी कम में अस्पताल में एडमिट कराया गया, वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. उनकी आज मौत हो गई"
गैब्रियल ने लिखा कि "वो किसी दर्द में नहीं थे."
जहां जैक को 48 घंटे पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी पत्नी न्यूजीलैंड में आइसोलेशन में हैं.
एंड्र्यू एक जाने-माने डायलेक्ट कोच भी थे, जिन्होंने 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' ट्राइलॉजी, 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' और 'थॉर: रैग्नोरक' समेत कई फिल्मों में कई नामी एक्टर्स के साथ काम किया. उन्होंने 'बैटमैन बिगेन्स' में क्रिस्टियन बेल के साथ भी काम किया था.
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी और एक्टर रीटा विल्सन भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. टॉम और रीटा ऑस्ट्रेलिया में थे, जब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था. दोनों को अस्पताल में रखने के बाद हाल ही में डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद से वो सेल्फ-क्वॉरन्टीन में हैं.
'थॉर' के एक्टर इड्रिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना धोवरे का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों पर नजर रख रही, अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक 42,000 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. दुनिया में इसके केसों की संख्या 8 लाख पार कर गई है. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां केस 2 लाख छूने वाले हैं. वहीं इसके बाद इटली और स्पेन में सबसे ज्यादा मामले हैं. COVID-19 से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां 12,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)